उदयपुर में टॉप टेन अपराधी को मार डाला

उदयपुर थाने के टॉप टेन अपराधी की गोली मारकर और धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Aug 2019 11:24 PM (IST) Updated:Sat, 03 Aug 2019 06:20 AM (IST)
उदयपुर में टॉप टेन अपराधी को मार डाला
उदयपुर में टॉप टेन अपराधी को मार डाला

प्रतापगढ़ : उदयपुर थाने के टॉप टेन अपराधी की गोली मारकर और धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी गई। शव घर से सात किमी दूर बाबा का गांव में नहर के किनारे फेंक दिया गया। शुक्रवार सुबह शव मिलने पर परिजनों ने मौके पर पहुंचकर पहचान की। परिजन आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने में अड़ गए। शाम को मुकदमा दर्ज होने और एक आरोपित की गिरफ्तारी होने पर परिजन माने।

उदयपुर थाना क्षेत्र के कुम्हीआइमा गांव निवासी आदिल अली (30) पुत्र बाबू अली टॉप टेन का अपराधी था। गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे उसे कुंभीआइमा रहे राजन सिंह निवासी कटरिया ने फोन करके बुलाया और फिर आपस में बातचीत करने के बाद आदिल राजन के साथ चला गया। रात में राजन के मुर्गी फार्म के पास मीट बना और वहीं शराब पी की गई। इसके बाद माथे पर गोली मारकर और धारदार हथियार से वार करके आदिल की हत्या कर दी गई। शव मुर्गी फार्म से लगभग एक किमी दूर बाबा का गांव के पास नहर के किनारे फेंक दिया गया। शुक्रवार को सुबह सात बजे ग्रामीणों ने शव देखने पर पुलिस को सूचना दी। शव मिलने की जानकारी होने पर आदिल के पिता समेत परिजन मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस शव लेकर थाने चली गई।

थाने में मृतक के पिता बाबू अली ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे आदिल ने दो वर्ष पूर्व रूबी सिंह पुत्री बबन सिंह निवासी कटरिया से कोर्ट मैरिज कर ली थी। इसी रंजिश में गुरुवार को रूबी के भाई राजन ने उनके बेटे को फोन करके कुम्हीआइमा गांव बुलाया था। रात लगभग 11 बजे तक आदिक के घर न लौटने पर जब उन्होंने राजन को फोन किया तो उसका मोबाइल बंद था। बाबू अली ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि कटरिया निवासी राजन सिंह पुत्र बबन सिंह, नवीन सिंह पुत्र जंगबहादुर सिंह, खानीपुर निवासी शिव भीख सिंह पुत्र स्वर्गीय जंग बहादुर सिंह, शिवभीख के बेटे कपिल सिंह व विकास सिंह उर्फ विक्कू ने उनके बेटे आदिल को बुलाकर धोखे से उसकी हत्या कर दी।

घटना की जानकारी मिलने पर सीओ लालगंज रमेशचंद्र भी थाने पहुंच गए। पुलिस ने तहरीर लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी करने लगी, लेकिन परिजनों ने विरोध कर दिया। परिजनों का कहना था कि जब तक मुकदमा दर्ज करके आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक वह शव का पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे। एसओ और सीओ ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे। शाम लगभग साढ़े पांच बजे राजन समेत पांचों आरोपितों पर मुकदमा दर्ज होने और विकास को गिरफ्तार करने की जानकारी सीओ ने दी, तब कहीं जाकर सभी शांत हुए। इसके बाद सीओ एसओ के साथ कटरिया गांव राजन सिंह के मुर्गी फार्म पर गए तो वहां करीब 10 मीटर दूर खून जमीन पर पड़ा था। बर्तन और शराब की बोतल के रैपर पड़े थे। उधर घटना से मृतक के भाई मो. सैफ, बहन सूफिया, मां शहनाज बानो समेत परिजन रो-रोकर बेहाल थे।

एसओ गजानंद चौबे का कहना है कि मृतक के पिता की तहरीर पर राजन समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित विकास उर्फ विक्कू सिंह को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी