स्कूटी को टक्कर मारने के बाद पलटी कार

अंतू थाना क्षेत्र के पूरे अंती बाजार में स्कूटी सवार चाची भतीजा को टक्कर मारकर भागते समय कार सड़क के किनारे पलट गई। इस हादसे में चाची भतीजा व कार सवार फौजी घायल हो गया। तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 10:41 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 10:41 PM (IST)
स्कूटी को टक्कर मारने के बाद पलटी कार
स्कूटी को टक्कर मारने के बाद पलटी कार

संसू, गड़वारा :अंतू थाना क्षेत्र के पूरे अंती बाजार में स्कूटी सवार चाची भतीजा को टक्कर मारकर भागते समय कार सड़क के किनारे पलट गई। इस हादसे में चाची भतीजा व कार सवार फौजी घायल हो गया। तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

अंतू थाना क्षेत्र के पूरे अंती गांव निवासी सचिन (22) पुत्र हरिनाथ अपनी चाची शांती देवी (60) पत्नी राम दयाल के साथ सोमवार की शाम लगभग चार बजे स्कूटी से घर लौट रहा था। वह गायघाट-संडवा चंडिका मार्ग पर स्थित प्राथमिक विद्यालय पूरे अंती के सामने अपने घर के पास रुक गया। इस बीच पीछे से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना में से कार सवार सुरेश यादव (36) निवासी दादूपुर घबरा गए और कार लेकर भागने लगा। दुर्घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूर अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क के बगल स्थित खाई में पलट गई। जोरदार आवाज होने पर आस-पास रहे लोग पहुंचे और सुरेश को किसी तरह कार से बाहर निकाला। इस हादसे में तीनों लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा। गड़वारा चौकी इंचार्ज निकेत भारद्वाज ने बताया कि कार सवार आर्मी का जवान है। शार्ट सर्किट से मैजिक में लगी आग, मची अफरा-तफरी

संसू, प्रतापगढ़ : नगर कोतवाली के सेतापुर निवासी प्रदीप मिश्रा सोमवार शाम करीब चार बजे शहर के बाबागंज मोहल्ले में मशीनरी की दुकान से पाइप लेने आया था। वह मैजिक खड़ा करके पाइप लादने की तैयारी कर रहा था। इस बीच शार्ट सर्किट से मैजिक के केबिन में आग लग गई। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। धुआं उठते देख प्रदीप व आस-पास रहे लोग, दुकानदार पहुंचे। फिर दुकानदारों ने अग्निशमन यंत्र से आग को बुझा लिया। हालांकि तब तक केबिन में सीट आदि सारा सामान जलकर राख हो गया था। संयोग रहा कि समय रहते आग को बुझा लिया गया। जिस जगह टेंपो खड़ा था, उससे करीब 100 मीटर दूर एक पेट्रोल पंप था

chat bot
आपका साथी