साइकिल सवार से 50 हजार छीनकर भागे टप्पेबाज

स्टेट बैंक अगई से पैसा निकालकर घर जा रहे साइकिल सवार का बैग छीनकर टप्पेबाज भाग निकले। बैग में 50 हजार रुपये थे। पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के रोहाड़ा गांव निवासी शिवमूर्ति तिवारी के घर 27 नवंबर को वैवाहिक कार्यक्रम का है। वह सोमवार को दोपहर एक बजे अगई स्थित स्टेट बैंक से 50 हजार रुपये निकालकर साइकिल से घर जा रहे थे। वह हाईवे से करीब पांच सौ मीटर आगे बढ़े होंगे कि बाइक सवार टप्पेबाज ने उन्हें आवाज लगाई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 11:06 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 11:06 PM (IST)
साइकिल सवार से 50 हजार छीनकर भागे टप्पेबाज
साइकिल सवार से 50 हजार छीनकर भागे टप्पेबाज

संसू, रानीगंज कैथौला : स्टेट बैंक अगई से पैसा निकालकर घर जा रहे साइकिल सवार का बैग छीनकर टप्पेबाज भाग निकले। बैग में 50 हजार रुपये थे। पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के रोहाड़ा गांव निवासी शिवमूर्ति तिवारी के घर 27 नवंबर को वैवाहिक कार्यक्रम का है। वह सोमवार को दोपहर एक बजे अगई स्थित स्टेट बैंक से 50 हजार रुपये निकालकर साइकिल से घर जा रहे थे। वह हाईवे से करीब पांच सौ मीटर आगे बढ़े होंगे कि बाइक सवार टप्पेबाज ने उन्हें आवाज लगाई। जैसे ही वह पीछे घूमे, तभी बाइक सवार दो टप्पेबाज उनका बैग छीनकर लालगंज की ओर भाग गए। वह शोर मचाते रहे, लेकिन टप्पेबाज भागने में कामयाब रहे। शोर सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। इस बारे में कोतवाल संजय यादव का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। चोरों ने उड़ा दी कार

संसू, कुंडा : कोतवाली क्षेत्र के मनगढ़ के सर्वेश्वर सिंह उर्फ दीपू कार से कुंडा आए थे। उन्होंने कार को पीडब्लूडी डाक बंगले के पास खड़ी करके तहसील चले गए। कुछ देर बाद जब वह लौटे तो देखा कार वहां से गायब थी। उन्होंने इसकी तहरीर कोतवाली में दी। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सर्वे‌र्श्वर सिंह कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह के के चालक रोहित सिंह के छोटे भाई हैं। मजदूर को रोककर छीनी साइकिल

संसू, कुंडा : कोतवाली क्षेत्र के गयासपुर मौली गांव के अमृत लाल मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है। रविवार को वह बाबूगंज मजदूरी करने गया हुआ था। जहां से वह शाम करीब छह बजे वापस लौट रहा था कि बाबूगंज कोल्ड स्टोर के समीप पीछे से आए बाइक सवार नकाबपोश लोगों ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दिए, जिससे वह गिर पड़ा। इस पर बाइक सवार नकाबपोश उतरे और उसकी जेब से तलाशी लेने लगे, लेकिन जेब में कुछ न मिलने पर उसकी साइकिल छीनकर भाग निकले। उधर साइकिल से गिरने के कारण मजदूर को गंभीर चोटें आईं। जानकारी होने पर पहुंचे आसपास के लोगों ने मजदूर को इलाज के लिए सीएचसी कुंडा में भर्ती कराया। मामले में मजदूर ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाल डीपी सिंह ने घटना से इंकार किया है। बाइक एजेंसी में चोरी का प्रयास विफल

संसू, बाघराय : थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार के मयंक सिंह बाजार में बाइक एजेंसी खोल रखी है। रविवार की रात एजेंसी बंद कर कर्मचारी घर चले गए, जबकि संचालक मयंक एजेंसी के बगल कमरे में सो रहा था। देर रात कुछ अज्ञात चोर एजेंसी के बाहर का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास करने लगे। एजेंसी के बाहर लोगों की आहट पर मयंक की नींद खुल गई और उसने शोर मचाया तो चोरी की नीयत से आए युवक मौके से भाग निकले। उधर शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए। काफी प्रयास के बाद भी चोरों का पता नही चल सका। सोमवार की सुबह एजेंसी संचालक ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी