Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pratapgarh News : जब बिना चुनाव मैदान में उतरे ही महिला ने ले ली सभासद पद की शपथ

    By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Fri, 26 May 2023 10:07 PM (IST)

    फोटो में भी निर्वाचित दो मुस्लिम महिला सभासदों की जगह तीन शपथ लेती दिख रही हैं। हालांकि अधिशासी अधिकारी गड़वारा बाजार अभय रंजन का कहना है कि अतिरिक्त ...और पढ़ें

    Hero Image
    Pratapgarh News : जब बिना चुनाव मैदान में उतरे ही महिला ने ले ली सभासद पद की शपथ

    गड़वारा, जागरण ऑनलाइन टीम : नगर पंचायत गड़वारा बाजार के शपथ ग्रहण समारोह में शुक्रवार को एक अजब-गजब मामला हो गया। एक महिला ने सभासद का चुनाव लड़े और जीते बिना ही शपथ ग्रहण कर ली। इस प्रकरण को नगर पंचायत प्रशासन दबा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुआ यूं कि गड़वारीपुर वार्ड की सभासद तस्लीम बेगम समेत 15 सभासद शपथ लेने के लिए आए थे। तस्लीम के साथ उनकी ननद भी आईं थीं। जब कार्यक्रम संचालक ने सभासदों को शपथ लेने के लिए खड़े होने को कहा तो उनकी ननद भी तैयार हो गईं। यही नहीं शपथ पत्र बांटने वाले कर्मी ने भी ध्यान नहीं दिया और उनको भी एक शपथ पत्र पकड़ा दिया।

    सबके साथ उक्त महिला ने भी शपथ ले ली। इसी बीच कुछ लोगों की नजर गई कि सभासद तो 15 चुने गए हैं, 16 लोग कैसे शपथ ले रहे हैं। जब तक यह बात नगर पंचायत कर्मियों के कान तक पहुंचती शपथ पूरी हो चुकी थी। इस बात की चर्चा वहां जोरों पर रही।

    फोटो में भी निर्वाचित दो मुस्लिम महिला सभासदों की जगह तीन शपथ लेती दिख रही हैं। हालांकि अधिशासी अधिकारी गड़वारा बाजार अभय रंजन का कहना है कि अतिरिक्त महिला ने शपथ नहीं ली है। शपथ पत्र पर उसके हस्ताक्षर भी नहीं हैं। वह अपनी भाभी के सहयोग में कार्यक्रम में आई थी।