पूर्ति निरीक्षक के न पहुंचने पर भड़के अफसर

शासन की टीम विपणन गोदामों पर रखे गए गेहूं व चावल की जांच करने को लेकर बुधवार को जिले में पहुंची। टीम के सहायक निदेशक खाद्य (लखनऊ) पीके सिंह व सहायक महाप्रबंधक गुणवत्ता (प्रयागराज) मुकेश कुमार ने सबसे पहले विपणन गोदाम सदर का निरीक्षण किया। केंद्र पर रखे गए गेहूं व चावल का सैंपल लिया। डिप्टी आरएमओ अजीत त्रिपाठी से राशन की बोरियों के रख रखाव के बारे में जानकारी ली। उनको दो सरकारी राशन की दुकानों का निरीक्षण करना था। सूचना मिलने के बाद भी जब पूर्ति निरीक्षक जेपी तिवारी वहां नहीं पहुंचे तो वह निरीक्षक पर भड़क गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 11:00 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 11:00 PM (IST)
पूर्ति निरीक्षक के न पहुंचने पर भड़के अफसर
पूर्ति निरीक्षक के न पहुंचने पर भड़के अफसर

संवाद सूत्र, प्रतापगढ़ : शासन की टीम विपणन गोदामों पर रखे गए गेहूं व चावल की जांच करने को लेकर बुधवार को जिले में पहुंची। टीम के सहायक निदेशक खाद्य (लखनऊ) पीके सिंह व सहायक महाप्रबंधक गुणवत्ता (प्रयागराज) मुकेश कुमार ने सबसे पहले विपणन गोदाम सदर का निरीक्षण किया। केंद्र पर रखे गए गेहूं व चावल का सैंपल लिया। डिप्टी आरएमओ अजीत त्रिपाठी से राशन की बोरियों के रख रखाव के बारे में जानकारी ली। उनको दो सरकारी राशन की दुकानों का निरीक्षण करना था। सूचना मिलने के बाद भी जब पूर्ति निरीक्षक जेपी तिवारी वहां नहीं पहुंचे तो वह निरीक्षक पर भड़क गए। हालांकि निरीक्षक के पहुंचने के बाद अफसरों का गुस्सा शांत हुआ। टीम इसके बाद नगर के एकसरकारी राशन की दुकान का जायजा लिया। अव्यवस्थित तरीके से राशन फैला देख वह भड़क गए। उन्होंने कोटेदार को फटकार लगाई। कहा कि राशन को सही तरीके से रखा जाए। इसके बाद वह विपणन गोदाम शिवगढ़ का जायजा लिए। गोदाम से राशन के उठान के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान विपणन निरीक्षक सदर श्यामू मिश्रा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी