मां गई थी दवा लाने, तालाब में डूब गया मासूम बेटा

मां दवा लाने चली गई और उसका दो वर्षीय बेटा दरवाजे पर खेलते-खेलते अचानक तालाब मे डूब गया। उसकी मौत हो गई। काफी खोजबीन के बाद उसकी लाश तालाब में पाई गई। उसके मौत की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया और स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Jan 2021 10:25 PM (IST) Updated:Sun, 31 Jan 2021 10:25 PM (IST)
मां गई थी दवा लाने, तालाब में डूब गया मासूम बेटा
मां गई थी दवा लाने, तालाब में डूब गया मासूम बेटा

उड़ैयाडीह : मां दवा लाने चली गई और उसका दो वर्षीय बेटा दरवाजे पर खेलते-खेलते अचानक तालाब मे डूब गया। उसकी मौत हो गई। काफी खोजबीन के बाद उसकी लाश तालाब में पाई गई। उसके मौत की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया और स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

पट्टी कोतवाली क्षेत्र के उसीपुर गांव निवासी राजू यादव दिल्ली में ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। उसकी पत्नी शिव कुमारी देवी व बच्चे गांव में रहते हैं। रविवार दोपहर शिव कुमारी बेटी की दवा लेने उड़ैयाडीह बाजार चली गई थी। इस दौरान उसका दो वर्षीय पुत्र निखिल यादव घर पर था। वह दरवाजे पर खेल रहा था। खेलते-खेलते अचानक घर के पास स्थित तालाब के पास पहुंच गया। अचानक पानी में गिरकर डूब गया। उसकी मां दवा लेकर वापस आई तो मासूम बच्चे को न देखने पर वह स्वजनों से पूछताछ करने लगी। काफी खोजबीन के बाद भी न मिलने पर वह हैरान परेशान हो गई। स्वजन मासूम की खोजबीन में निकल पड़े। काफी खोजबीन के बाद स्वजन तालाब के किनारे पहुंचे तो निखिल पानी में डूबा पड़ा था। आनन-फानन में उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बच्चे की मौत से स्वजन रो-रोकर बेहाल हो गए। राजू यादव के पांच बच्चों में दो बेटे और तीन बेटी हैं, जिसमें निखिल सबसे छोटा था। अचानक छोटे बेटे की मौत से स्वजन सहित गांव में मातम छाया हुआ है। मासूम बच्चे की मौत होने से लोग भी परेशान हैं। क्योंकि वह बच्चे से काफी जुड़े हुए थे। छोटा होने के कारण वह सभी लोगों का दुलारा था।

chat bot
आपका साथी