मंगल पांडेय ने स्वतंत्रता आंदोलन की जगाई थी अलख : धीरज ओझा

स्थानीय तहसील परिसर में गुरुवार को विधायक रानीगंज अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने प्रथम स्वाधीनता संग्राम के महानायक अमर बलिदानी मंगल पांडेय की प्रतिमा का अनावरण किया। उनके नाम पर ही प्रवेश द्वार का शिलान्यास करने के बाद उन्होंने जन सुविधा की ²ष्टि से ट्रामा सेंटर रानीगंज व स्टेशन रोड पर वाटर एटीएम का भी शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अंतर्गत बलिया जिले के नगवा नामक गांव में जन्मे मंगल पांडेय ने भारत में स्वाधीनता की अलख जगाई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 11:22 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 11:22 PM (IST)
मंगल पांडेय ने स्वतंत्रता आंदोलन की जगाई थी अलख : धीरज ओझा
मंगल पांडेय ने स्वतंत्रता आंदोलन की जगाई थी अलख : धीरज ओझा

संवादसूत्र , रानीगंज : स्थानीय तहसील परिसर में गुरुवार को विधायक रानीगंज अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने प्रथम स्वाधीनता संग्राम के महानायक अमर बलिदानी मंगल पांडेय की प्रतिमा का अनावरण किया। उनके नाम पर ही प्रवेश द्वार का शिलान्यास करने के बाद उन्होंने जन सुविधा की ²ष्टि से ट्रामा सेंटर रानीगंज व स्टेशन रोड पर वाटर एटीएम का भी शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अंतर्गत बलिया जिले के नगवा नामक गांव में जन्मे मंगल पांडेय ने भारत में स्वाधीनता की अलख जगाई। वह सन1849 में 22 साल की उम्र में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना में शामिल हो गए। 1857 में चर्बी की खोल वाली गोली को लेकर इन्होंने ब्रिटिश हुकूमत से विद्रोह कर दिया और वही से भारतीय स्वाधीनता आंदोलन की शुरुआत हुई। 1857 की क्रांति के महानायक मंगल पांडेय द्वारा जलाई गई अलख के बल पर ही आजाद भारत की परिकल्पना परिलक्षित हो सकी। आने वाले दिनों में रानीगंज तहसील को मंगल पांडेय के नाम पर ही जाना जाएगा। अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष मीरा गुप्ता ने की। इस दौरान तहसीलदार श्रद्धा पांडेय, नायब तहसीलदार रवि सिंह, ईओ राजभान शुक्ल, प्रतिनिधि अजय ओझा, नीरज ओझा, शिवम ओझा, बद्री गुप्ता, प्रशांत श्रीवास्तव एवं कृपा शंकर गिरी, गिरीश, गोलू, सूरज पांडेय, वेद प्रकाश सिंह, राजेश सिंह, गौरव प्रचंड, सुधीर श्रीवास्तव, विक्रम सिंह, सुशील मिश्र, मीडिया प्रभारी ललित तिवारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी