सोलह किलो गांजा और 12 मोबाइल सहित पांच गिरफ्तार

रानीगंज एसओ संजय पांडेय दारोगा मनोज सिंह व हरीश तिवारी और पुलिस टीम के साथ गाजी का बाग नहर के पुल के पास रविवार शाम छह बजे चेकिग कर रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 10:26 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jan 2020 06:08 AM (IST)
सोलह किलो गांजा और 12 मोबाइल सहित पांच गिरफ्तार
सोलह किलो गांजा और 12 मोबाइल सहित पांच गिरफ्तार

संसू, रानीगंज : रानीगंज एसओ संजय पांडेय दारोगा मनोज सिंह व हरीश तिवारी और पुलिस टीम के साथ गाजी का बाग नहर के पुल के पास रविवार शाम छह बजे चेकिग कर रहे थे। इसी बीच प्रयागराज की तरफ से इनोवा आ रही थी। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो 16.50 किलो गांजा और 12 मोबाइल बरामद हुआ। पकड़े गए जौनपुर जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र के रमदेइया गांव निवासी विवेक यादव पुत्र राकेश यादव, प्रवेश यादव पुत्र भारत यादव, मनीष यादव पुत्र पारसनाथ, मुलायम यादव पुत्र राजबहादुर, खेमपुर निवासी शैलेश यादव पुत्र राघवराम है।

शातिरों में शैलेश कोयला व्यापारी है। जबकि विवेक बीए और प्रवेश हाईस्कूल का छात्र है। पुलिस ने इनोवा को सीज करते हुए पांचों आरोपित पर मुकदमा दर्ज किया है। एसओ संजय पांडेय ने बताया कि काफी दिनों से गांजा तस्करी की सूचना मिली थी। शाम को चेकिग के दौरान कामयाबी मिल गई। पांचों आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। गांजा तस्कर को तलाश रही है पुलिस

संसू, प्रतापगढ़ : पांच किलो गांजा और स्मैक के साथ गिरफ्तार पिता को जेल भेजने के बाद पुलिस बेटे को तलाश रही है।

स्वॉट टीम के दारोगा प्रमोद कुमार सिंह और कोहंड़ौर थाने के दारोगा मोइनुद्दीन बेग व कबीर दास ने पुलिस टीम के साथ नरहरपुर चौराहे के पास सुरेश प्रताप सिंह निवासी कांधरपुर को गिरफ्तार किया था। उसके पास पांच किलो गांजा, 30 ग्राम स्मैक, 49 मोबाइल, 4.40 लाख रुपया बरामद हुआ था। जबकि मौके से उसका बेटा शैलेंद्र सहित तीन लोग भाग निकले थे। पूछताछ में सुरेश ने कबूल किया था कि मौके से उसका बेटा शैलेंद्र और दो अन्य लोग भाग गए थे। अन्य दोनों लोगों को शैलेंद्र जानता है। इस मामले में मुकदमा दर्ज करके पुलिस आरोपित शैलेंद्र और उसके दो साथियों की तलाश कर रही है।

chat bot
आपका साथी