दर्जनों गांव जलमग्न, सैकड़ों कच्चे घर जमींदोज

जिले में बारिश का कहर बुधवार को भी जारी रहा। मौसम विभाग ने 29 सितंबर तक बारिश की भविष्यवाणी की थी मगर इससे इतर बुधवार को भी बादलों ने जमकर बारिश की। अब तक बारिश से दर्जनों गांव जलमग्न हो चुके हैं और सैकड़ों कच्चे घर जमींदोज हो चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Oct 2019 11:46 PM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 06:17 AM (IST)
दर्जनों गांव जलमग्न, सैकड़ों कच्चे घर जमींदोज
दर्जनों गांव जलमग्न, सैकड़ों कच्चे घर जमींदोज

जासं, प्रतापगढ़ : बारिश का कहर बुधवार को भी जारी रहा। मौसम विभाग ने 29 सितंबर तक बारिश की भविष्यवाणी की थी, मगर इससे इतर बुधवार को भी बादलों ने जमकर बारिश की। अब तक बारिश से दर्जनों गांव जलमग्न हो चुके हैं और सैकड़ों कच्चे घर जमींदोज हो चुके हैं।

कुंडा प्रतिनिधि के मुताबिक तहसील क्षेत्र में बीते एक सप्ताह के बीच हुई मुसलधार बारिश से करीब दो हजार से अधिक मकान गिर चुके है। मंगलवार देर रात बारिश से मानिकपुर थाना क्षेत्र के पूरे धनऊ गांव निवासी राधेश्याम मौर्य, लालजी मौर्य, सूरज मौर्या, रोशन लाल मौर्या, सुजौल निवासी मो. निराले, कुंडा क्षेत्र के मझिलगांव निवासी रहमत अली का मकान, मो. मुस्तकीम खान, बेवफा फारूक का कच्चा मकान धराशायी हो गया। हथिगवां थाना क्षेत्र के काशीपुर मोहन गांव निवासी सुशीला पत्नी सुंदर लाल धुरिया का कच्चा मकान बारिश के कारण गिर गया। डेरवा संवाद सूत्र के अनुसार बिहार विकास खंड के सराय महासिन गांव निवासी बाबूराम दुबे का मकान जमींदोज हो गया। इसकी चपेट में आने से शैलेंद्र दुबे (18), सत्येंद्र दुबे(8) व धीरेंद्र दुबे (11) घायल हो गए। एसडीएम मोहनलाल गुप्ता का कहना है कि तहसील क्षेत्र में बारिश के कारण गिरे मकानों का आकलन क्षेत्रीय लेखपालों द्वारा कराया जा रहा है।

बारिश व सीलन से दर्जनों मकान धराशाई

संसू, उड़ैयाडीह :पट्टी तहसील क्षेत्र के आशापुर अठगवां गांव निवासी ज्ञान सिंह, कठार गांव निवासी सियाराम, राजा पाल, उदयभान, मिता देवी और नंदईपुर गांव निवासी राजमणि सिंह व संतोष शर्मा का मकान गिर गया। गोईं गांव निवासी पवन पांडेय, राहुल पांडेय, विजय शंकर पांडेय, धर्म दत्त पांडेय, काशी प्रसाद, अरुण तिवारी का कच्चा मकान गिर गया। सांगा पट्टी गांव निवासी साधु राम यादव राजेंद्र तिवारी का भी कच्चा मकान बरसात में धराशाई हो गया। सैफाबाद प्रतिनिधि के मुताबिक पट्टी कोतवाली क्षेत्र के नोही गांव के दिनेश सरोज, सतीश सरोज, लालता सरोज, मणिलाल चौहान, अमर सिंह चौहान, हरिश चंद चौहान, अशोक चौहान, घनश्याम चौहान, करिश्मा चौहान, रंजीत कुमार चौहान, रमजान जोगी, पीर मोहम्मद जोगी, टेंपल जोगी, मंगल चौहान, शंभू नाथ चौहान, नीरज चौहान, शीतला चौहान, कालूराम चौहान, भूपेंद्र चौहान, नगीना चौहान, बोडर हरिजन, तुल्ला खान, जवाद खान, महताब खान, लाल मोहम्मद खान, हीरालाल जोगी, रमजान जोगी के कच्चे घर गिर चुके हैं।

पुल टूटने से मुसीबत में गोलापुर गांव के लोग

संसू, दीवानगंज : बाबाबेलखर नाथ धाम ब्लाक क्षेत्र के सोनाही बाजार से गोलापुर गांव को जोड़ने वाला गोलापुर नाले पर बना पुल बारिश के चलते 26 सितंबर की रात बह गया। बारिश में पुल बह जाने से ग्रामीण गांव में कैद होकर रह गए हैं। पूर्व प्रमुख कमला कांत यादव ने डीएम व एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया लेकिन ग्रामीणों की समस्या का समाधान एक सप्ताह बीतने के बाद भी नहीं किया गया। ग्रामीणों ने डीएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ग्रामीणों के समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

बारिश से गिरे कच्चे मकान, तिल्ली-धान की फसल नष्ट

संसू, रानीगंज : बुधवार को सुबह शुरू हुई बारिश से खेतों में खड़ी तिल्ली, बजरी व धान की फसल गिरकर पानी में डूब गई। इससे किसानों का काफी नुकसान हो गया है। गौरा पूरेबदल गांव में जगदीश नारायन तिवारी का कच्चा मकान गिर गया। निधी पट्टी मंशाराम का पूरा में कुसुम मिश्रा पत्नी स्व. दिनेश मिश्रा व संगीता मिश्रा का घर गिरने से गृहस्थी दब गई। रामापुर में धनराजी तिवारी का मकान गिर गया।

दर्जन भर घिर गए सई से, गहराया संकट

संसू संडवा चंद्रिका : कोलबजरडीह के गढा में सई का पानी लोगों के दरवाजे तक पहुंच गया है। चमरौधा नदी के किनारे बाबू का पुरवा, जलालपुर, गाजीपुर, नीमडबहा आदि गांव के लोग चारों तरफ से नदी के पानी से घिर गए है। नदी के किनारे किसानों की सैकडों बीघे धान व ज्वार, बाजरा की खेती डूबने से चौपट हो गई है। ग्रामपंचायत कोलबजरडीह गांव के प्रहलाद बर्मा, राजकुमार, उदयराज, कमला, अशोक कुमार ,रामकिशुन, रामलखन, राकेश कुमार, छेदीलाल, रामकिशोर, कृष्णकुमार, रतिपाल, रामकरन, रामराज,राधेश्याम, संतोष बर्मा, राजाराम,रामफेर बर्मा आदि लोगो का घर गिर जाने से इनका भारी नुकसान हुआ है। गड़वारा प्रतिनिधि के अनुसार अंतू थाना क्षेत्र के मझिलहा गांव निवासी अशोक तिवारी का कच्चा मकान भरभरा कर गिर पड़ा। लालगंज विकास खंड के पड़री गांव मे विधवा रामकली का खपरैल नुमा कच्चा मकान बुधवार को दोपहर भरभरा कर गिर गया, जिससे गृहस्थी का पूरा सामान दब गया।

जगदीशपुर-चिलबिला हाईवे पर गिरा पेड़, आवागमन बाधित

संसू, गड़वारा: जगदीशपुर चिलबिला मार्ग पर बुधवार की दोपहर बारिश के दौरान एक बड़ा महुआ का पेड़ अचानक गिर पड़ा। गनीमत रही थी सड़क पर उस समय कोई नहीं था जिससे आने जाने वाले राहगीर बच गए। बड़ा पेड़ गिरने की वजह से मार्ग अवरुद्ध हो गया। लगभग घंटे भर बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से किसी तरह पेड़ को हाईवे से हटाया जा सका और उसके बाद फिर यातायात चालू हो सका।

chat bot
आपका साथी