क्रय केंद्र से गायब मिले केंद्र प्रभारी, नोटिस जारी

सदर क्षेत्र के साधन सहकारी समिति सराय बहेलिया एवं केंद्र शिवगढ़ का डीएम ने निरीक्षण किया। केंद्र प्रभारी केदारनाथ यादव अनुपस्थित मिले। जिस पर डीएम डा. रूपेश कुमार ने कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 10:42 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 10:42 PM (IST)
क्रय केंद्र से गायब मिले केंद्र प्रभारी, नोटिस जारी
क्रय केंद्र से गायब मिले केंद्र प्रभारी, नोटिस जारी

संवाद सूत्र, प्रतापगढ़ : सदर क्षेत्र के साधन सहकारी समिति सराय बहेलिया एवं केंद्र शिवगढ़ का डीएम ने निरीक्षण किया। केंद्र प्रभारी केदारनाथ यादव अनुपस्थित मिले। जिस पर डीएम डा. रूपेश कुमार ने कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होने खरीद की प्रगति की जानकारी ली तो केंद्र पर उपस्थित कर्मचारी द्वारा बताया गया कि एक जून को 24 कुंतल और मंगलवार को 77 कुंतल की खरीद हुई है। जिस पर डीएम ने केंद्र के कर्मचारी को निर्देशित किया कि वह गांव में डोर-टू-डोर जाकर लोगों को गेहूं विक्रय करने के लिए प्रेरित करें। डीएम ने केंद्र पर खरीदे गए गेहूं की बोरी की मात्रा का तौल कराकर जायजा लिया। इसी क्रम में डीएम ने शिवगढ़ क्रय केंद्र के निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी से खरीद का लक्ष्य और अब तक क्रय किए गए गेहूं के संबंध में जानकारी ली तो बताया गया कि 46 मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें 37.87 मीट्रिक टन अब तक खरीद की गई है। इसके अलावा डीएम ने ग्राम सभा कुसमी में राशन वितरण की दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कोटेदार से पात्र गृहस्थी कार्ड एवं अंत्योदय कार्ड व वितरण के बारे में जानकारी ली। कोटेदार जंग बहादुर पटेल ने बताया कि 176 पात्र गृहस्थी कार्ड एवं 15 अंत्योदय कार्ड धारक हैं। कार्डधारकों से ई-पॉस मशीन पर अंगूठे का निशान लिया गया है और राशन का वितरण बुधवार को होगा। डीएम ने नाराजगी जताते हुए कोटेदार को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। इस दौरान एडीएम शत्रोहन वैश्य, बचत अधिकारी विजय कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी