बोर्ड परीक्षा : लखनऊ से जुड़ा जीआइसी का कंट्रोल रूम, शुरू हुई जांच

बोर्ड परीक्षा के लिए जीआइसी में खोले गए कंट्रोल रूम को बुधवार को लखनऊ के कंट्रोलरूम से जोड़ दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 10:32 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 06:01 AM (IST)
बोर्ड परीक्षा : लखनऊ से जुड़ा जीआइसी का कंट्रोल रूम, शुरू हुई जांच
बोर्ड परीक्षा : लखनऊ से जुड़ा जीआइसी का कंट्रोल रूम, शुरू हुई जांच

संसू, प्रतापगढ़ : बोर्ड परीक्षा के लिए जीआइसी में खोले गए कंट्रोल रूम को बुधवार को लखनऊ के कंट्रोलरूम से जोड़ दिया गया। वहां से परीक्षा केंद्रों की जांच शुरू हो गई है। डीआइओएस ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया है कि वह अपने डीवीआर सिस्टम को ऑन कर दें। बार-बार निर्देश के बावजूद कई विद्यालय अपने सिस्टम को बंद किए हैं, इससे लखनऊ कंट्रोल रूम से सूचना दी जा रही है एवं टेस्टिग में समस्या उत्पन्न हो रही। अगर कोई विद्यालय अपने सिस्टम को बंद करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। बोर्ड परीक्षा की वेब कास्टिग के लिए जीआइसी में बनाए गए कंट्रोल रूम से सभी 199 परीक्षा केंद्रों को जोड़ दिया गया है।

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा 18 फरवरी से छह मार्च तक होने जा रही है। परीक्षा की वेबकास्टिग के लिए जीआइसी में बनाए गए कंट्रोलरूम में लगाए गए कंप्यूटर से नेटवर्किंग का कार्य किया जा रहा है। जिले में बनाए गए 199 परीक्षा केंद्रों के प्रत्येक शिक्षण कक्ष में इस बार दोनों ओर सीसीटीवी कैमरे, वाइस रिकॉर्डर, राउटर, ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगाए जाने का निर्देश है। पारदर्शिता पूर्ण परीक्षा संचालन की वेबकास्टिग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। जीआइसी में खोले गए कंट्रोलरूम में लगने वाले प्रत्येक कंप्यूटर से 10 से 15 परीक्षा केंद्रों को जोड़ा जा रहा है। प्रत्येक कंप्यूटर पर दो शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। यहीं से परीक्षा के दौरान प्रत्येक केंद्र की मानीटरिग की जाएगी। बुधवार को कंट्रोलरूम में जीआइसी के प्रधानाचार्य राजकुमार सिंह, श्याम शंकर, नसरत अली, संतोष मिश्रा, कौशल पांडेय, अभिषेक मिश्रा, रमेश सिंह आदि मौजूद रहकर परीक्षा केंद्रों को लखनऊ से नेटवर्किंग से जोड़ने का कार्य कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी