बीडीओ से झड़प, ब्लाक कर्मियों ने अधिवक्ता को पीटा

प्रतापगढ़ : सदर ब्लाक कार्यालय में सोमवार सुबह बीडीओ से हुई झड़प के दौरान ब्लाक कर्मियों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jan 2019 11:19 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 11:19 PM (IST)
बीडीओ से झड़प, ब्लाक कर्मियों ने अधिवक्ता को पीटा
बीडीओ से झड़प, ब्लाक कर्मियों ने अधिवक्ता को पीटा

प्रतापगढ़ : सदर ब्लाक कार्यालय में सोमवार सुबह बीडीओ से हुई झड़प के दौरान ब्लाक कर्मियों ने अधिवक्ता को जमकर पीटा। ईंट से किए गए हमले में अधिवक्ता का सिर फट गया। उधर, एडीओ-वीडीओ ने भी घायल अधिवक्ता समेत 14 लोगों पर मारपीट, सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है।

नगर कोतवाली क्षेत्र के सगरा गांव निवासी अधिवक्ता विश्वास दुबे पुत्र लालजी दुबे साथियों के साथ सोमवार को दिन में प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छ भारत मिशन के तहत पिता के नाम शौचालय का आवंटन होने की जानकारी करने ब्लाक गए थे। उनके अनुसार वह बीडीओ से बात कर रहे थे, तभी एडीओ सुरेशचंद्र तिवारी, ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र प्रताप ¨सह पहुंचे और उनसे गाली गलौज करने लगे। आरोप है कि तभी बीडीओ दिनेश यादव ने मारने के लिए ललकारा। इतने में सुरेश तिवारी, सुरेंद्र ने मारपीट करते हुए ईंट से उनके सिर पर हमला कर दिया।

घटना से ब्लाक कार्यालय परिसर में हंगामा होने लगा। अफरातफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। थोड़ी देर बाद विश्वास दुबे साथियों के साथ कोतवाली पहुंचे और घटना की जानकारी देते हुए तहरीर दी। इसके बाद जिला अस्पताल जाकर इलाज कराया। इस मामले में विश्वास ने बीडीओ दिनेश यादव, एडीओ सुरेशचंद्र तिवारी, वीडीओ सुरेंद्र प्रताप ¨सह के खिलाफ तहरीर दी है। उधर, एडीओ सुरेशचंद्र तिवारी, वीडीओ सुरेंद्र प्रताप ¨सह ने विश्वास दुबे, विनोद दुबे, अशोक मिश्र, पवन मिश्र एवं 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाल रवींद्र श्रीवास्तव का कहना है कि दोनों पक्ष से तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी