एटीएस का फिर प्रतापगढ़ में डेरा

जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ : टेरर फंडिंग में पकड़े गए नगर कोतवाली अंतर्गत भगेसरा गांव निवासी स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Mar 2018 10:47 PM (IST) Updated:Wed, 28 Mar 2018 10:47 PM (IST)
एटीएस का फिर प्रतापगढ़ में डेरा
एटीएस का फिर प्रतापगढ़ में डेरा

जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ : टेरर फंडिंग में पकड़े गए नगर कोतवाली अंतर्गत भगेसरा गांव निवासी संजय सरोज के बैंक खातों, संपत्ति को खंगालने के लिए पुलिस की एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड (एटीएस) टीम ने प्रतापगढ़ में डेरा डाल दिया है। बुधवार को बैंक ऑफ बड़ौदा, बड़ौदा ग्रामीण बैंक समेत कई बैंकों में जांच पड़ताल की। टीम ने संजय की मां से संपत्ति के बारे में भी पूछताछ की।

एटीएस टीम ने अपनी पड़ताल कार्रवाई एएसपी अर¨वद चतुर्वेदी के नेतृत्व में की। आरोपित संजय सरोज पुत्र राम खेलावन की ट्रैवेल्स एजेंसी है साथ में रेडीमेड कपड़े की दुकान भी। छोटे भाई कुलदीप व प्रदीप इसे देखते हैं। बड़े भाई राजू ने मुर्गे की दुकान खोल रखी है। पुख्ता सबूत जुटाने के बाद एटीएस ने 24 मार्च को संजय को ट्रेवल एजेंसी से पकड़ा था। उस समय वह किसी से मोबाइल पर बात करते हुए लैपटॉप चला रहा था। उसके घर से 10 लाख रुपये, 92 एटीएम कार्ड, 25 बैंक पासबुक, सात स्वैप मशीन, लैपटॉप, मैग्नेटिक कार्ड रीडर, पिस्टल की बरामदगी हुई थी। पुलिस ने उससे ही फोन करा कर नीरज मिश्र, सुधाकर तिवारी, ओम प्रकाश को बुलवाया था। सुधाकर, ओमप्रकाश को अब छोड़ दिया गया है। पूछताछ में पता चला कि संजय ने कुछ गरीबों के नाम से बैंक खाते खुलवाकर उसमें पैसे मंगवाए थे। उन्हीं खातों की पड़ताल हो रही है।

chat bot
आपका साथी