इंजन फेल होने से आधे घंटे खड़ी रही काशी विश्वनाथ ट्रेन

रानीगंज, प्रतापगढ़ : वाराणसी से दिल्ली जा रही काशी विश्वनाथ ट्रेन का इंजन फेल होने से ट्रेन करीब आ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jul 2017 11:44 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jul 2017 11:44 PM (IST)
इंजन फेल होने से आधे घंटे खड़ी रही काशी विश्वनाथ ट्रेन
इंजन फेल होने से आधे घंटे खड़ी रही काशी विश्वनाथ ट्रेन

रानीगंज, प्रतापगढ़ : वाराणसी से दिल्ली जा रही काशी विश्वनाथ ट्रेन का इंजन फेल होने से ट्रेन करीब आधे तक फतेहपुर राईपुर में किमी 880 पर खड़ी रही। चालक ने इंजन को ठीक किया तो ट्रेन दांदूपुर की ओर रवाना हुई। काशी विश्वनाथ ट्रेन 14257 वाराणसी से दिल्ली जा रही थी। जैसे ही गौरा स्टेशन से आगे बढ़ी और शाम 04:45 बजे राईपुर फतेहपुर के पास पहुंची कि ट्रेन का पावर फेल हो गया। जिससे ट्रेन करीब आधे घंटे तक खड़ी रही। चालक ने इंजन को बनाया तो यह ट्रेन रवाना हुई और दांदूपुर स्टेशन पहुंची। यहां से यह ट्रेन 05:16 बजे प्रतापगढ़ के लिए रवाना हुई। ट्रेन के लेट होने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। दांदूपुर के एसएस जेपी शुक्ला ने बताया कि ट्रेन का पावर फेल हो गया था जिससे करीब आधा घंटा तक ट्रेन फतेहपुर राईपुर में रुकी थी। चालक ने ठीक किया तो ट्रेन रवाना हुई।

chat bot
आपका साथी