टेंपो पलटा, चालक सहित आठ घायल

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 10:38 PM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 10:38 PM (IST)
टेंपो पलटा, चालक सहित आठ घायल

प्रतापगढ़/दीवानगंज : पट्टी से सवारियां लेकर जनपद मुख्यालय आ रहा टेंपो पलटने से चालक सहित आठ लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोमवार को दिन में लगभग नौ बजे एक टेंपो पट्टी से सवारियां लेकर प्रतापगढ़ मुख्यालय जा रहा था। रास्ते में पिपरी मोड़ के पास पीछे से आ रहे एक दूसरे टेंपो ने उसे टक्कर मार दिया। इससे सवारियों से भरी टेंपो खड्ढ में पलट गया। हादसे के बाद फौरन लोग उस तरफ दौड़े और टेंपो में फंसे लोगों का बाहर निकालने में जुट गए। बच्चे और औरतों के रोने चिल्लाने से मौके पर अफरातफरी का माहौल बना रहा। किसी तरह घायलों को खींच कर बाहर निकाला गया।

जिन सवारियों को गंभीर चोटें आई उनमें कृष्णा देवी (53) पत्‍‌नी राम बहल तिवारी निवासी रामापुर कुंदहा, सुशीला पांडेय (50) पत्‍‌नी राम आश्चर्य पांडेय निवासी पूरे बाबू कंधई, अर्चना (18) पुत्री भुलेश्वर निवासी महोखरी कंधई, अर्चना पाठक (20) पुत्री संजय निवासी पट्टी, चौहर्जा प्रसाद (70) निवासी महोखरी पट्टी तथा पंकज पांडेय (28) निवासी बाबूपुर पट्टी शामिल थीें। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद जख्मी चालक मौके से फरार हो गया। इसी प्रकार एक अन्य समाचार में कंधई थाना क्षेत्र के करनपुर खूझी गांव निवासी इरशाद (45) बाइक से जा रहा था। पिपरी मोड़ के पास अचानक सामने कुत्ता आने से वह गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

chat bot
आपका साथी