प्रसव पीड़िता को सीएचसी से निकाला

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 01:01 AM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 01:01 AM (IST)
प्रसव पीड़िता को सीएचसी से निकाला

कुंडा, प्रतापगढ़ : सरकार और स्वास्थ्य विभाग प्रसव पीड़ित महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराने के लिए तरह तरह का स्वास्थ्य सुविधाएं दिए जाने का दावा करता है। वहीं कुंडा सीएचसी में ठीक इसका उल्टा हो रहा है। ताजा उदाहरण रविवार को देखने को मिला जब एक प्रसव पीड़ित महिला को सीएचसी कुंडा में नर्सो ने भर्ती न लेते हुए अस्पताल से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

विकास क्षेत्र कुंडा के भद्श्यू गांव निवासी सीमा देवी (25) पत्नी रामदीन पेट से थी। रविवार की सुबह उन्हें प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन उसे लेकर सीएचसी कुंडा पहुंचे। वहां पर परिजनों ने डयूटी पर तैनात स्टाफ नर्स को बताया कि सीमा देवी के प्रसव का समय पूरा हो चुका है और वह दर्द से कराह रही है। परिजनों की बात सुनकर स्टाफ नर्स प्रसव पीड़िता के पास गई और उसे यह कहते हुए बाहर निकाल दिया कि अभी समय नहीं पूरा हुआ है, ऐसी दशा में दर्द से कराह रही प्रसव पीड़िता को परिजन लेकर प्राइवेट नर्सिग होम चले गए। अब बात यह उठती है कि समय पूरा होने के बाद उठे दर्द के कारण ही परिजन उसे सीएचसी लेकर आए हुए थे, महज चार पांच घंटे में प्रसव भी हो जाता, लेकिन संवेदनहीन बनी सीएचसी की स्टाफ नर्से को उस पर दया नहीं आई। रविवार होने के कारण अस्पताल में कोई जिम्मेदार अफसर मौजूद नहीं था। ऐसे में परिजनों ने पहले पीड़िता जा जान बचाना मुनासिब समझा और सभी वहां से चले गए।

--इनसेट---

इस तरह की लापरवाही गंभीर बात है। मामले की शिकायत आने पर जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

-डा. आरपी सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी

chat bot
आपका साथी