दर्जनों लोग वायरल प्रकोप के चपेट में

बीसलपुर क्षेत्र में वायरल फीवर का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। दर्जनों की संख्या में लोग पीड़ित हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 10:57 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 10:57 PM (IST)
दर्जनों लोग वायरल प्रकोप के चपेट में
दर्जनों लोग वायरल प्रकोप के चपेट में

बीसलपुर (पीलीभीत) : क्षेत्र में वायरल फीवर का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। दर्जनों की संख्या में लोग इसकी चपेट में आ गए हैं। सरकारी चिकित्सालय में मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है।

क्षेत्र में पिछले लगभग तीन सप्ताह से वायरल फीवर ने अपने पांव पसार रखे हैं। आधा दर्जन से अधिक लोग तेज बुखार की चपेट में आकर मौत के मुंह में समा चुके हैं। बुखार से ग्राम ढकवारा निवासी गंगाराम की पत्नी राजेश्वरी, ग्राम अखैली निवासी राकेश की बेटी प्रियंका, ग्राम बौनी निवासी डोरीलाल की पुत्री नीलम, शिवपुरी नवदिया निवासी रोशनलाल की पत्नी गंगा देवी, मुहल्ला दुर्गा प्रसाद निवासी लालाराम, मुसेली निवासी सोनी देवी, जसोली निवासी दिनेश कुमार, नन्हेलाल, रम्पुरा निवासी डालचंद, दिनेश, गुड्डू, मुहल्ला दुबे निवासी समित कुमार, सुरजीत कुमार सहित दर्जनों लोग बुखार से पीडि़त हैं। निजी चिकित्सालयों पर भी बुखार से पीडित मरीजों की भीड़ देखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीमारी की रोकथाम के लिए अभी तक कोई भी प्रभावी कदम नहीं उठाए गए हैं। अधीक्षक डॉ. ठाकुरदास का कहना है कि सूचना मिलने पर प्रभावित क्षेत्रों में टीमों को भेजकर दवाइयां वितरित कराई जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी