बुखार से सभासद के भाई समेत तीन की मौत

बदायूं और बरेली जैसे हालात तराई के इस जिले में भी बनने लगे हैं। बुखार से तीन लोगों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 12:26 AM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 12:26 AM (IST)
बुखार से सभासद के भाई समेत तीन की मौत
बुखार से सभासद के भाई समेत तीन की मौत

पीलीभीत : बदायूं और बरेली जैसे हालात तराई के इस जिले में भी बनने लगे हैं। बुखार का प्रकोप तो तो पिछले महीने ही बढ़ गया था लेकिन अब तो बुखार जानलेवा बन रहा है। पूरनपुर में एक सप्ताह से तेज बुखार से पीड़ित एक और व्यक्ति की मौत हो गई उधर बीसलपुर इलाके में दो लोगों ने बुखार से दम तोड़ दिया। इस तरह जिले में अब तक बुखार से सात लोगों की जान जा चुकी है।

पूरनपुर : कई दिनों से रहस्यमयी बुखार से बीमार चल रहे बार्ड सभासद के भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई। लगातार हो रही मौतों से भी स्वास्थ्य विभाग कि नींद नहीं खुल रही है। कलीनगर कस्बा के वार्ड नंबर 3 निवासी सभासद सैदुल रहमान के भाई बैदुल रहमान 50 वर्ष पिछले एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित थे। कस्बा में कोई भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र न होने के कारण परिजन झोलाछाप से ही इलाज करवाते रहे, इसी के चलते अधेड़ की हालत दिन पर दिन बिगड़ती रही। हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ने पर परिजनों ने पीलीभीत सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक बैतूल रहमान की पत्नी नजमा बेगम का रो रो कर बुरा हाल है। कस्बा में सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं न होने पर मरीजों को ज्यादातर प्राइवेट डॉक्टर पर निर्भर रहना पड़ता है। मरीजों को इलाज के लिए पूरनपुर व जिला मुख्यालय की दौड़ लगानी पड़ती है।

chat bot
आपका साथी