शारदा पार आने जाने वालों की तलाशी

भारत नेपाल सीमा पर तैनात 49 वीं वाहिनी एसएसबी जवानों ने ढकिया तालुके महाराजपुर के पौन एकड़ के पास शारदा नदी घाट पर लोकसभा चुनाव को लेकर आने जाने वाले राहगीरों को गहन तलाशी ली।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 11:19 PM (IST) Updated:Tue, 09 Apr 2019 11:19 PM (IST)
शारदा पार आने जाने वालों की तलाशी
शारदा पार आने जाने वालों की तलाशी

रमनगरा (पीलीभीत) : भारत नेपाल सीमा पर तैनात 49 वीं वाहिनी एसएसबी जवानों ने ढकिया तालुके महाराजपुर के पौन एकड़ के पास शारदा नदी घाट पर लोकसभा चुनाव को लेकर आने जाने वाले राहगीरों को गहन तलाशी ली।

भारत नेपाल की सीमा खुली सीमा होने के कारण अक्सर तस्करी होने की आशंका बनी रहती है। बार्डर पर तैनात एसएसबी जवान काफी सतर्कता बरत रहे हैं,जिससे तस्करी पर लगाम लगाई जा सके। दो दिन पहले बार्डर के समीप गांव नौजलहा नंबर दो में पुलिस और एसएसबी जवानों ने लाखन चौधरी के घर से लाखों रुपये का तस्करी का सामान बरामद किया था। एसएसबी जवानों ने सुबह शाम गश्त बढ़ा दी है। मंगलवार को पौन एकड़ के पास शारदा नदी के घाट से उस पार आने जाने वाले राहगीरों के सामान की जवानों ने तलाशी ली, इसके बाद ही उन्हें जाने दिया गया। नेपाल के जवानों के साथ गश्त की। संदिग्ध प्वांइटों पर ज्वाइंट पेट्रोलिग की गई। एसएसबी के एसआइ विनोद कुमार, एएसआइ पटेल पाना, विनीत कटारिया, पंचराम पुनिया, अजय कुमार आदि जवान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी