कमरे में ही दबकर गईं संगीता की चीखें

पीलीभीतजेएनएन पत्नी की बेरहमी से सिर कुचलकर हत्या कर घर के पास ही पीडब्ल्यूडी की जगह में शव दफन करने वाले पति की हैवानियत से मुहल्लेवासी स्तब्ध हैं। महिला की चीख तक नहीं निकल सकी। वारदात की भनक भी पड़ोसियों को नहीं लगी। हत्या करने के बाद आरोपित जानकारी बहन को दी जिसके बाद वारदात का पता चल सका।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Jan 2022 11:19 PM (IST) Updated:Wed, 12 Jan 2022 11:19 PM (IST)
कमरे में ही दबकर गईं संगीता की चीखें
कमरे में ही दबकर गईं संगीता की चीखें

पीलीभीत,जेएनएन: पत्नी की बेरहमी से सिर कुचलकर हत्या कर घर के पास ही पीडब्ल्यूडी की जगह में शव दफन करने वाले पति की हैवानियत से मुहल्लेवासी स्तब्ध हैं। महिला की चीख तक नहीं निकल सकी। वारदात की भनक भी पड़ोसियों को नहीं लगी। हत्या करने के बाद आरोपित जानकारी बहन को दी जिसके बाद वारदात का पता चल सका।

नगर से सटे देहात क्षेत्र के नरायनपुर निवासी बहन पुष्पा के घर में बब्बू ने सोमवार की रात पत्नी संगीता का सिर कुचलकर हत्या कर दी थी। शव घर से चंद कदम दूर पर पीडब्ल्यूडी की जगह में गड्ढे में दफन कर दिया था। बहू को बचाने पर मां राजवती के साथ भी मारपीट की थी जिसपर उन्होंने बमुश्किल भागकर जान बचाई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद बब्बू भी भाग गया था। राजवती ने मंगलवार को जानकारी मिलने पर देर रात पुलिस को सूचना दी थी जिसके बाद महिला के शव को पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र विक्रम और इंस्पेक्टर कोतवाली अशोक पाल की मौजूदगी में गड्ढे से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मां की तहरीर पर पुलिस ने बब्बू के खिलाफ हत्या कर साक्ष्य मिटाने और मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कर किया है। बताया जा रहा है कि आरोपित ने जब पत्नी के साथ मारपीट शुरू की तो मां बचाने पहुंची। उनका सिर दीवार में मार दिया जिससे वह बेसुध हो गईं और घर से निकल कर भाग गई। इसके बाद उसने पत्नी का सिर कुचलकर हत्या कर दी। इस तरह पता चली वारदात

बब्बू ने पत्नी की हत्या करने के बाद शव जमीन में दफन करने की सूचना बहन पुष्पा को फोन पर दी, इसके बाद पुष्पा ने आस-पड़ोस के लोगों से संपर्क कर मां राजवती से बात की। जिसके बाद मां ने कुछ लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव बाहर निकलवाया। सोते समय या बिस्तर में की गई हत्या

पुष्पा के घर में जिस कमरे में बब्बू ने पत्नी की हत्या की वहां और घर के अन्य जगह पर कहीं भी पुलिस को खून के निशान नहीं मिले हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि बब्बू ने सोते समय हत्या की, इसके बाद रजाई समेत पत्नी को उठाकर गड्ढे में डाल दिया और ऊपर से मिट्टी डाल दी। वारदात के समय महिला की चीख तक नहीं निकल सकी। मुहल्लेवाले भी इससे अंजान रहे। बब्बू ने नेपाल में बनाया है घर

बब्बू ने 23 साल पहले नेपाल के बाबा थान निवासी संगीता से शादी की थी। वही उसने घर भी बना लिया है। नेपाल में बब्बू डीजे का कार्य करता है। लाकडाउन की वजह से जब रोजगार छीना तो वह एक साल पहले बेंग्लुरु चला गया और किसी कंपनी में पत्नी और बच्चों के साथ काम करने लगा। करीब तीन माह पहले पुष्पा भी अपने पति के साथ भाई के पास पहुंची और वह भी काम करने लगी।

----

अक्सर होता था विवाद और मारपीट

राजवती ने बताया कि बब्बू कभी कभार शराब पी लेता है। इसके साथ अक्सर ही बेटे और बहू के बीच वाद विवाद होता रहता था। सोमवार की रात में उनमें वाद विवाद हुआ जिस पर वह समझाने गई लेकिन बेटे ने उन्हें ही पीटा दिया। वह घर में अकेले ही रहती है। बब्बू बहू की हत्या कर देगा यह उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था। जानकारी पर तत्काल व कोतवाली पहुंची और पुलिस को घटना से अवगत कराया। पास ही किराए पर रहते हैं पुलिस कर्मी

बब्बू की बहन संगीता के घर के पास ही किराये पर कुछ पुलिसकर्मी रहते हैं। बताया जा रहा है कि उनकी ड्यूटी उस रात में होने के चलते उन्हें भी किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं लग सकी। इसके साथ ही मुहल्लेवालों को भी पता नहीं चला। पुष्पा का फोन आया तो कुछ लोगों को जानकारी हुई। आरोपित के खिलाफ हत्या और साक्ष्य मिटाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई है जो सुरागरसी में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपित को पकड़कर जेल भेजा जाएगा।

अशोक पाल, इंस्पेक्टर कोतवाली पूरनपुर

chat bot
आपका साथी