नोयडा ने मुरादाबाद को 8 विकेट से हराया

चतुर्थ इंद्रजीत सिंह स्मारक अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता में पूल बी के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में नोयडा ने मुरादाबाद को आठ विकेट से हराया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Mar 2019 11:50 PM (IST) Updated:Sun, 03 Mar 2019 11:50 PM (IST)
नोयडा ने मुरादाबाद को 8 विकेट से हराया
नोयडा ने मुरादाबाद को 8 विकेट से हराया

पीलीभीत : चतुर्थ इंद्रजीत सिंह स्मारक अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता में पूल बी के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच आज वंडर्स क्लब नोएडा और टीएमयू मुरादाबाद के बीच खेला गया। नोएडा ने मुरादाबाद को आठ विकेट से हरा दिया। आज बारिश ने खलल डाला तो मैच 35-35 ओवर के कर दिए गए। मैन आफ द मैच का पुरस्कार नोएडा के आसिफ मंसूरी को मिला। सोमवार को पूल बी का सेमी फाइनल टीएनएम गाजियाबाद और वंडर्स क्लब नोएडा का बीच होगा।

रविवार को सुबह एलएच स्टेडियम में वंडर्स क्लब नोएडा के कप्तान करन चौधरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए टीएमयू मुरादाबाद को आमंत्रित किया। मुरादाबाद के शशांक और हिमांशु बल्लेबाजी करने उतरे। मुरादाबाद का पहला विकेट 4, दूसरा और तीसरा 33, चौथा 49, पांचवां 55, छठा 59, सातवां और आठवां 73 नौवां और दसवां विकेट 26.5 ओवर में 86 रन पर गिर गए। मुरादाबाद ने वंडर्स क्लब को 87 रन का लक्ष्य दिया। मुरादाबाद की ओर से हिमांशु 18 और नयन गुप्ता ने 17 रन बनाए। नोएडा की ओर से आसिफ मंसूरी ने 5.5 ओवर में दस रन देकर छह विकेट लिए। इसके अलावा करन ने 21 रन देकर दो और स्पर्श ने 17 रन देकर एक विकेट लिया। इसके जबाव में वंडर्स क्लब ने 17.5 ओवर में 91 रन बनाकर मैच आठ विकेट से जीत लिया। हर्षित सेठी ने 48 रन बनाकर नॉट आउट रहे। मुरादाबाद के प्रियांशु ने 31 रन पर एक विकेट तथा जतिन ने 23 रन देकर एक विकेट लिया। अतिथि शहर विधायक संजय गंगवार, वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान एल्विन कालीचरन के साथ मैन ऑफ द मैच आसिफ मंसूरी को ट्राफी और नकद धनराशि प्रदान की।

chat bot
आपका साथी