शार्टसर्किट से टेंट हाउस में लगी आग, लाखों की क्षति

पंसोली गांव में शार्टसर्किट से लगी आग से अफरा तफरी मच गई। इतना ही नहीं आग ने मकान में चल रही कैंटीन में रखे गैस सिलिंडर को भी चपेट में ले लिया। आग से टेंट हाउस के साथ कैंटीन का सामान भी जलकर राख हो गया। लाखों की क्षति होने का अनुमान लगाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 10:25 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 06:07 AM (IST)
शार्टसर्किट से टेंट हाउस में लगी आग, लाखों की क्षति
शार्टसर्किट से टेंट हाउस में लगी आग, लाखों की क्षति

संवाद सूत्र, जहानाबाद (पीलीभीत) : पंसोली गांव में शार्टसर्किट से लगी आग से अफरा तफरी मच गई। इतना ही नहीं आग ने मकान में चल रही कैंटीन में रखे गैस सिलिंडर को भी चपेट में ले लिया। आग से टेंट हाउस के साथ कैंटीन का सामान भी जलकर राख हो गया। लाखों की क्षति होने का अनुमान लगाया गया है। दमकल विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

थाना पूरनपुर क्षेत्र के शाहगढ़ गांव निवासी लाल सिंह ने पंसोली गांव में टेंट हाउस का काम कर रखा है। टेंट का सामान रखने के लिए पंसोली गांव के ही नन्हे लाल मकान किराए पर ले रखा था। मकान में सियाबाड़ी पट्टी गांव के नन्हेलाल खानपान की कैंटीन चलाते हैं। रविवार को शाम पांच बजे मकान में शार्टसर्किट होने की वजह से अचानक आग लग गई। आग मकान में रखे टेंट हाउस के सामान तक पहुंच गई। कैंटीन में आग देखकर भगदड़ मच गई। लोगों ने मकान से बाहर निकलने के बाद आग की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी, जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम गाड़ी लेकर पहुंच गए। एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कैंटीन में रखा गैस सिलिंडर फटने से बच गया। टेंट हाउस के मलिक के मुताबिक टेंट हाउस का सारा सामान जलकर राख हो गया। लगभग पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित के मुताबिक शादी का सीजन चल रहा है। अचानक हुई आग की घटना ने उसे पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। उधर कैंटीन संचालक के मुताबिक उसका खाने पीने का सामान जलने के साथ ही हजारों रुपये का नुकसान हो गया।

chat bot
आपका साथी