मुजफ्फरनगर में शहीदों को नमन कर दी श्रद्धांजलि

अमर शहीद माखनलाल और नत्थूलाल की याद में मेला का आयोजन हुआ। भाजपा जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक समेत कई लोगों ने पहुंचकर स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा जिसके चलते समिति के लोगों में रोष देखा गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jan 2020 11:17 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 06:09 AM (IST)
मुजफ्फरनगर में शहीदों को नमन कर दी श्रद्धांजलि
मुजफ्फरनगर में शहीदों को नमन कर दी श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी, पूरनपुर (पीलीभीत): अमर शहीद माखनलाल और नत्थूलाल की याद में मेला का आयोजन हुआ। भाजपा जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक समेत कई लोगों ने पहुंचकर स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा जिसके चलते समिति के लोगों में रोष देखा गया।

तहसील क्षेत्र के गांव मुजफ्फरनगर निवासी माखनलाल और नत्थू लाल ने अंग्रेजों से लोहा लेते हुए वर्ष 1937 में अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। शहादत को लेकर गांव में प्रत्येक वर्ष 20 जनवरी को मेला का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी शहीद पार्क में मेला का आयोजन हुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, पूर्व विधायक गोपाल कृष्ण सक्सेना, भाजपा नगर अध्यक्ष आशीष शुक्ल, विधायक पुत्र रितुराज समेत कई प्रमुख लोगों ने पहुंचकर शहीदों को पुष्प अर्पित कर नमन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। शहीद ग्रामोत्थान समिति की तरफ से अधिकारियों को निमंत्रण देने के बाद भी वहां कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा। हालांकि सुरक्षा की ²ष्टि से चार कांस्टेबल मौजूद रहे। प्रमुख रूप से शहीदों के परिजनों के अलावा समिति के अध्यक्ष ओमपाल सिंह, उपाध्यक्ष आरके दीक्षित, मंत्री विपिन मिश्र, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष वाजपेयी, सत्यपाल सिंह चौहान, आकिल खां अजीजी आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी