रेल मंत्री के दावों को झुठला रहे अफसर

पीलीभीत : रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु के दावों को रेल अफसर ही झुठला रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर निर्

By Edited By: Publish:Fri, 25 Nov 2016 09:25 PM (IST) Updated:Fri, 25 Nov 2016 09:25 PM (IST)
रेल मंत्री के दावों को झुठला रहे अफसर

पीलीभीत : रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु के दावों को रेल अफसर ही झुठला रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर निर्माण संबंधी काफी काम अभी बकाया है। इन कामों को रफ्तार से कराने की दिशा में रेल अफसर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। ठेकेदार मनमर्जी से निर्माण कार्य करा रहा है। इस कारण रेल संचालन में देरी हो रही है।

पहली जनवरी को भोजीपुरा-पीलीभीत रेल ट्रैक पर मेगा ब्लॉक लिया गया था। मेगा ब्लॉक को 11 माह हो चुके हैं, लेकिन अभी भी काफी निर्माण कार्य बकाया है। रेल मंत्री ने छह माह के अंदर रेलगाड़ी दौड़ाने की बात कही थी, जिसको रेल अफसरों ने झटका दे दिया है। भोजीपुरा-पीलीभीत के 39 किलोमीटर लंबाई वाले ट्रैक पर स्पीड ट्रायल किया जा चुका है। ट्रेन संचालन के लिए ट्रैक फिट पाया गया। अब रेल ट्रैक पर रेलगाड़ी दौड़ाने के लिए रेल मंत्रालय की हरी झंडी मिलनी बाकी है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्रियों के बैठने के लिए बेंच लगाने का काम चालू कर दिया गया। स्टेशन पर अधिकांश सीटों को लगा दिया गया है। सभी स्टील की हैं। प्लेटफार्म संख्या दो को ऊंचा करने की कवायद शुरू कर दी गई थी, जो कई दिनों से ठप पड़ी थी। प्लेटफार्म के सीमेंटेड पिलर रखने के लिए फाउंडेशन बनाया जा रहा है। अभी स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज, पीने के पानी, बिजली व्यवस्था, रैंप निर्माण, प्लेटफार्म निर्माण समेत कई काम बाकी है, जिसके प्रति अफसर लापरवाह बने हुए हैं।

chat bot
आपका साथी