प्लाट का झांसा देकर 11 लाख रुपये की ठगी

भूमाफिया ने प्लाट के नाम पर 11 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव चका निवासी मोहम्मद आरिफ ने अमरिया थाना पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसने अमरिया आवासीय सिटी कालोनी में बलविदर कौर पत्नी सुरजीत सिंह निवासी अमरिया की भूमि में एक प्लाट बलविदर कौर के पुत्र सुरेन्द्र सिंह सतनाम सिंह व पति सरजीत सिंह व प्लाटिग कर्ता अब्दुल माजिद मोहम्मद जीशान असगर अली आदि से ग्यारह लाख रुपये में खरीदा था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 12:30 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 12:30 AM (IST)
प्लाट का झांसा देकर 11 लाख रुपये की ठगी
प्लाट का झांसा देकर 11 लाख रुपये की ठगी

पीलीभीत,जेएनएन : भूमाफिया ने प्लाट के नाम पर 11 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव चका निवासी मोहम्मद आरिफ ने अमरिया थाना पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसने अमरिया आवासीय सिटी कालोनी में बलविदर कौर पत्नी सुरजीत सिंह निवासी अमरिया की भूमि में एक प्लाट बलविदर कौर के पुत्र सुरेन्द्र सिंह सतनाम सिंह व पति सरजीत सिंह व प्लाटिग कर्ता अब्दुल माजिद मोहम्मद जीशान असगर अली आदि से ग्यारह लाख रुपये में खरीदा था। सुरेंद्र सिंह ने रुपये प्राप्त कर उक्त प्लाट का इकरारनामा 23 मई 2018 को स्टांप पेपर पर लिखवा दिया था। उसके प्लाट की रजिस्ट्री के लिए रुपये की व्यवस्था नहीं हो सकी थी,इसलिए प्लाट का बैनामा नहीं करा सका। एक माह बाद जब पीड़ित बैनामा कराने के लिए कातिब के पास गया जब विवरण निकलवाया गया तो उक्त प्लाट का बैनामा किसी और के नाम होना पाया। पीड़ित ने जब सुरेंद्र सिंह आदि को बताया उक्त प्लाट का बैनामा किसी और के नाम है तो सुरेन्द्र सिंह ने कहा मुझे ध्यान नहीं है। दूसरा प्लाट दे दिया जायेगा, लेकिन दो वर्ष का समय गुजरने के बाद भी अभी तक न ही पीड़ित को प्लाट दिया गया न रकम वापस दी जा रही है। पीड़ित ने जब रकम मांगी तो धमकियां देना शुरू कर दी गई। थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया कि प्लाट के नाम पर धोखाधड़ी करने की एक शिकायत मिली है। जिसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी