पुलिस के पहरे में मना वैलेंटाइन डे

-वेलेंटाइन डे पर सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चौबंद जागरण संवाददाता नोएडा प्रेम के पर्व वेले

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Feb 2021 10:23 PM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2021 10:23 PM (IST)
पुलिस के पहरे में मना वैलेंटाइन डे
पुलिस के पहरे में मना वैलेंटाइन डे

-वेलेंटाइन डे पर सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चौबंद जागरण संवाददाता, नोएडा :

प्रेम के पर्व वेलेंटाइन डे पर औद्योगिक नगरी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। शहर के पार्क, मॉल, रेस्तरां, होटल समेत सार्वजनिक जगह और पर्यटन स्थलों पर सुबह से पुलिस बल तैनात रहा। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

वेलेंटाइन डे का विरोध करने वालों असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस की नजर रही। पुलिस थानों की पेट्रोलिग टीम इलाके में लगातार गश्त करती रही। असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी के कारण ही शहर में किसी प्रकार की अनहोनी की घटना नहीं हो पाई। शहर के मुख्य चौराहों व अन्य कई स्थानों पर पुलिस बल को तैनात किया गया। थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ दिनभर भ्रमण करते नजर आए। सेक्टर-15, सेक्टर-16, सेक्टर-18, सेक्टर-27, सेक्टर-32 में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था। जीआइपी, लाजिक्स, डीएलएफ मॉल पर पुलिस ने विशेष निगरानी रखी। संगठन विशेष के कार्यकर्ताओं ने इस दिवस पर विरोध प्रदर्शन नहीं किया। डीसीपी नोएडा राजेश एस ने बताया कि सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहे। जोन में वेलेंटाइन डे पर कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

----

सेक्टर-18 के आसपास जाम : वेलेंटाइन डे पर बड़ी संख्या में युवा दोस्तों संग मौज मस्ती के लिए शहर के प्रतिष्ठित मॉल पहुंचे। सेक्टर-18 व सेक्टर-27 व सेक्टर-32 के आसपास जाम रहा। सेक्टर-95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल में लोग परिवार संग अवकाश का दिन होने के चलते मौज मस्ती के लिए पहुंचे। वाहन के साथ पहुंचे लोगों ने सड़क किनारे वाहन पार्क कर दिए। इससे सेक्टर-16 फिल्म सिटी फ्लाईओवर से डीएनडी लूप तक जाम रहा। इससे दूसरे वाहन चालकों खासतौर से दिल्ली जा रहे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी