गेहूं खरीद केंद्र पर बारदाना नहीं,किसान परेशान

संस, बिलासपुर: प्रदेश सरकार दावा कर रही है कि किसानों को सभी सुविधाएं दी जा रही हैं,

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 May 2018 07:17 PM (IST) Updated:Thu, 24 May 2018 07:17 PM (IST)
गेहूं खरीद केंद्र पर बारदाना नहीं,किसान परेशान
गेहूं खरीद केंद्र पर बारदाना नहीं,किसान परेशान

संस, बिलासपुर: प्रदेश सरकार दावा कर रही है कि किसानों को सभी सुविधाएं दी जा रही हैं, लेकिन दनकौर ब्लॉक के खेरली हाफिजपुर के क्षेत्रीय सहकारी समिति स्थित गेहूं खरीद केंद्र पर एक सप्ताह से बारदाना (बोरे) न होने से किसान परेशान हैं। किसान सहकारी समिति के बाहर रात-दिन अपना बिस्तर लगाए हैं। किसान इंतजार कर रहे हैं कि कब उनका गेहूं खरीदा जाएगा। किसानों ने अधिकारियों से बारदाना न होने की शिकायत की, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही बारदाने का इंतजाम नहीं किया गया तो सड़क पर जाम लगाया जाएगा।

क्षेत्र के मसौता गांव के किसान निरंजन व शिव शंकर का कहना है कि वह आठ दिन से समिति के बाहर गेहूं लेकर बैठे हैं। गेहूं खरीद केंद्र पर तैनात अधिकारियों का कहना है कि बारदाना समाप्त होने की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। जैसे ही बारदाना आ जाएगा, गेहूं की खरीदारी शुरु कर दी जाएगी। किसान जयवीर ¨सह ने बताया कि किसान खरीद केंद्र के बाहर दिन-रात पहरा दे रहे हैं। रात भर किसान मच्छरों के बीच सोने को मजबूर हैं, लेकिन अधिकारी किसानों की समस्या का समाधान करने में रुचि नहीं ले रहे। महेपा गांव के प्रेम ¨सह ने बताया कि प्रदेश सरकार के किसान हित के दावे बेअसर साबित हो रहे हैं। बारिश का मौसम आने वाला है और किसान गेहूं न बिकने से परेशान हैं, क्योंकि उनका गेहूं सहकारी समिति के बाहर खुले आसमान के नीचे पड़ा है। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि एक दो दिन में किसानों का गेहूं नहीं खरीदा गया तो सहकारी समिति के सामने सड़क पर गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्राली लगाकर जाम लगाया जाएगा। गेहूं खरीद केंद्र पर तैनात राजवीर ¨सह का कहना है कि उच्चाधिकारियों को समस्या से अवगत करा दिया गया है। शीघ्र ही बारदाने की व्यवस्था कर किसानों का गेहूं खरीदा जाएगा।

chat bot
आपका साथी