नोएडा में सिम अपग्रेड का झांसा देकर तीन लाख किए ट्रांसफर

आरोपित ने एक महिला को झांसा देकर उनका मोबाइल बंद कर उनके खाते व क्रेडिट कार्ड से करीब तीन लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Sun, 07 Jun 2020 09:56 AM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 09:56 AM (IST)
नोएडा में सिम अपग्रेड का झांसा देकर तीन लाख किए ट्रांसफर
नोएडा में सिम अपग्रेड का झांसा देकर तीन लाख किए ट्रांसफर

नोएडा, जागरण संवाददाता। मोबाइल की सिम को थ्रीजी से फोरजी में अपग्रेड का झांसा देकर ठगी का मामला सामने आया है। आरोपित ने एक महिला को झांसा देकर उनका मोबाइल बंद कर उनके खाते व क्रेडिट कार्ड से करीब तीन लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। दो जून को हुए फर्जीवाड़े के मामले में पीड़िता ने कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस से शिकायत की है।

सेक्टर 14 निवासी पूजा त्रिपाठी के पास दो जून को एक व्यक्ति ने फोन कर अपने को एक निजी टेलीकाम कंपनी का कर्मचारी बताते हुए उनसे सिम कार्ड को थ्रीजी से फोर जी में अपग्रेड कराने के लिए बोला। आरोपित ने कहा कि 24 घंटे में उनका सिम फोरजी में अपग्रेड हो जाएगा व वह सिम लाकर घर देगा। बातचीत के बाद जब अगले दिन सिम नहीं पहुंचा तो उन्हें शक हुआ। इसके बाद पीड़िता ने ई-मेल चेक किया तो पता लगा कि उनके खाते से लगातार कैश ट्रांसफर हो रहा है।

बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड से ट्रांसफर हुए रुपये

शिकायत के अनुसार आरोपित ने उनके एक खाते से करीब दो लाख 26 हजार रुपये, जबकि क्रेडिट कार्ड से करीब 70 हजार 400 रुपये ट्रांसफर किये गए। पेटीएम अकाउंट से भी कुछ रकम ट्रांसफर की गई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू की है।

उधर, सेक्टर 19 निवासी शिवानी वर्मा के पास दो जून को फोन आया। आरोपित ने बताया कि उनका यूपीआइ आइडी ब्लाक है व उसे खोलने के लिए एक बार पेटीएम से एक रुपया ट्रांसफर करना होगा। इसके बाद पीड़िता के खाते से 39 हजार 856 रुपये कट गए। धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीड़िता ने खाते को ब्लाक कराया व पुलिस से शिकायत की है। वहीं सेक्टर 62 निवासी एक व्यक्ति ने खाते से छह बार में 50 हजार रुपये फर्जीवाड़ा कर ट्रांसफर करने के मामले में कोतवाली सेक्टर 58 में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

chat bot
आपका साथी