बदमाशों की गोली से घायल हुए सब्जी विक्रेता की मौत, ग्रामीणों ने घेरा अस्पताल Greater Noida News

एवीजे सोसायटी के सामने बदमाशों की गोली से घायल हुए सब्जी विक्रेता दुर्गेश की उपचार के दौरान मंगलवार सुबह मौत हो गई।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 07:19 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 07:19 PM (IST)
बदमाशों की गोली से घायल हुए सब्जी विक्रेता की मौत, ग्रामीणों ने घेरा अस्पताल Greater Noida News
बदमाशों की गोली से घायल हुए सब्जी विक्रेता की मौत, ग्रामीणों ने घेरा अस्पताल Greater Noida News

 ग्रेटर नोएडा [प्रवीण विक्रम सिंह]सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित एवीजे सोसायटी के सामने बदमाशों की गोली से घायल हुए सब्जी विक्रेता दुर्गेश की उपचार के दौरान मंगलवार सुबह मौत हो गई। मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने अस्पताल घेर लिया और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देर शाम तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया।

स्वजन ने आरोप है कि स्थानीय देवला चौकी पुलिस की लापरवाही के चलते घटना हुई है। वहीं पुलिस ने हत्या के शक में दमकल विभाग में तैनात एक दारोगा के बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी। पूर्व में अवैध वसूली के विरोध में दारोगा के बेटे ने सब्जी विक्रेता की पिटाई कर दी थी। तब पुलिस ने दारोगा के बेटे को शुरूआत में चौकी से छोड़ दिया था बाद में मामला तूल पकड़ने पर उसे थाना पुलिस ने फिर से गिरफ्तार किया था।

बता दें कि मूलरूप से बदायूं के रहने वाले दुर्गेश सब्जी विक्रेता था वह साकीपुर गांव में किराये पर रहते थे। दुर्गेश एवीजे हाइट्स सोसाइटी के सामने सब्जी बेचते थे। बीते 22 मई को दारोगा का बेटा अपने साथी के साथ सब्जी विक्रेता से अवैध वसूली करने पहुंचा। मना करने पर मारपीट की और फरार हो गया। पुलिस ने मारपीट के आरोप में दारोगा के बेटे को जेल भेज दिया था। वर्तमान में वह जमानत पर बाहर है। इसके बाद नौ जुलाई को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने सब्जी विक्रेता पर फिर से हमला किया और उसके सिर पर गोली मार दी। पांच दिन तक उपचार चलने के बाद मंगलवार सुबह दुर्गेश की मौत हो गई। मामले की जानकारी ग्रामीणों को होते ही अस्पताल का घेराव किया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और समझा बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

चौकी पुलिस की लापरवाही से गई जान

शुरूआत में जब दारोगा के बेटे ने सब्जी विक्रेता को पीटा तो चौकी की पुलिस उसको पकड़ कर लाई और सेटिंग करके उसको छोड़ दिया गया। पीड़ित ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया तो थाना पुलिस ने दोबारा आरोपित दारोगा के बेटे को गिरफ्तार किया और वह जेल गया। पीड़ित के बेटे राजू का आरोप है कि चौकी पर तैनात इंचार्ज व पुलिसकर्मियों ने शुरू से ही इस मामले में लापरवाही बरती है इस वजह से उसके पिता की जान गई है।

एवीजे हाइट्स सोसायटी के सामने अक्सर होती है घटनाएं

निवासियों ने बताया कि सोसायटी की मार्केट व उसके आस-पास घटनाएं होती है पूर्व में भी कई बार शराब के नशे में धुत बदमाश घटनाओं को अंजाम दे चुके है। लेकिन, इसके बाद भी पुलिस की सक्रियता नहीं बढ़ी और अब हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया गया।

सीसीटीवी फुटेज से मिला अहम सुराग

पुलिस ने मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाला है। उससे पुलिस को अहम सुराग मिला है। वहीं आरोपित दारोगा के बेटे को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि उपचार के दौरान सब्जी विक्रेता की मौत हुई है। संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी