Noida Weather Today: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में मौसम सुहावना, जानें IMD की ताजा भविष्यवाणी

Noida weather forecast मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दो अगस्त तक हल्के से मध्यम बादल रहने का अनुमान है। इससे बीच-बीच में बारिश होने की उम्मीद है।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 10:01 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 10:01 AM (IST)
Noida Weather Today: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में मौसम सुहावना, जानें IMD की ताजा भविष्यवाणी
Noida Weather Today: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में मौसम सुहावना, जानें IMD की ताजा भविष्यवाणी

नोएडा, जागरण संवाददाता। Noida weather forecast: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बादल होने के कारण मौसम सुहावना है। बुधवार को बारिश होने के बाद से गर्मी से मिली राहत गुरुवार को भी बरकरार है। इस बीच बारिश की संभावना है। बादल होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दो अगस्त तक हल्के से मध्यम बादल रहने का अनुमान है। इससे बीच-बीच में बारिश होने की उम्मीद है। इससे आने समय में भी लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। इससे पहले झमाझम बारिश ने बुधवार को औद्योगिक नगर के लोगों को गर्मी से एक बार फिर से राहत दिलाई। बारिश के बाद देर शाम मौसम सुहावना हो गया।

बुधवार की सुबह की शुरूआत हल्की धूप के साथ हुई, लेकिन सुबह 10 बजे होते-होते आसमान में बादल छाने लगे। दोपहर 12 बजे आसमान में काले बादलों ने डेरा डाल लिया। इसके बाद करीब एक बजे से गरज चमक के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। बारिश का यह सिलसिला शाम छह बजे तक जारी रहा। बारिश से अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा। करीब 10 मिलीमीटर से अधिक की बारिश हुई है।

उधर स्काइमेट वेदर के मौसम विज्ञानी के मुताबिक मानसून की अक्षीय रेखा पश्चिम से लेकर पूरब तक हिमालय के तराई क्षेत्रों में पहुच गई है। उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इस सिस्टम उत्तर-पूर्वी अरब सागर तक एक ट्रफ रेखा बनी है। बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।

बारिश के बाद बिजली गुल, टूटे खंभे

शहर में बारिश होते ही बिजली निगम के दावों की पोल खुल जाती है। बुधवार दोपहर और शाम में बारिश के बाद अधिकतर सेक्टरों में तीन-चार घंटे बिजली गुल रही। वहीं कुछ स्थानों पर खंभे भी टूट गए। बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे तेज बारिश और हवा से सेक्टर-59 के पास एलिवेटेड के नीचे एक खंभा टूटकर सड़क के बीचोंबीच गिर गया। सड़क पर बिजली का तार होने से चालकों को परेशानी हुई।

उधर, ग्रामीण इलाकों में भी कुछ स्थानों पर खंभे टूट गए। बारिश से पहले हवा चलने से बिजली निगम ने एहतियातन आपूर्ति बंद कर दी। बारिश बंद होने के बाद भी कई सेक्टरों में तीन से चार घंटे तक बिजली गुल रही। इस दौरान सेक्टर-27, 29, 28, 37, 20, 34, 41, 46, 47, 48, 100, 104, 105, 106, 108, 26, 25, 19, 82 में निवासियों को कटौती झेलनी पड़ी।

chat bot
आपका साथी