Noida Vaccination Drive: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लिए राहत की खबर, इस अस्पताल में 24 घंटे लगेगा कोरोना का टीका

Noida Vaccination Drive नोएडा शहर के फेलिक्स अस्पताल में 24X7 चलने वाला ड्राइव-थ्रू वैक्सीनेशन केंद्र बनाया गया है। बताया जा रहा है कि यह देश का पहला 24 घंटे चलने वाला वॉक-इन और ड्राइव थ्रू टीकाकरण केंद्र है। इसमें 24 घंटे कोरोना का टीका लगेगा।

By Jp YadavEdited By: Publish:Sat, 29 May 2021 08:37 PM (IST) Updated:Sun, 30 May 2021 07:38 AM (IST)
Noida Vaccination Drive: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लिए राहत की खबर, इस अस्पताल में 24 घंटे लगेगा कोरोना का टीका
UP Vaccination Drive: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लिए राहत की खबर, इस अस्पताल में 24 घंटे लगेगा टीका

नोएडा [मोहम्मद बिलाल]। दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। नोएडा शहर के नामी फेलिक्स अस्पताल में 24X7 चलने वाला ड्राइव-थ्रू वैक्सीनेशन केंद्र बनाया गया है। बताया जा रहा है कि यह देश का पहला 24 घंटे चलने वाला वॉक-इन और ड्राइव थ्रू टीकाकरण केंद्र है। गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने शनिवार को इस वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन किया।  डीएम सुहास एलवाई ने इस मौके पर यह भी कहा कि हमारा लक्ष्य जुलाई के अंत तक प्रत्येक परिवार को टीके की कम से कम पहली खुराक देना है। हमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के लगभग 16 लाख लोगों को टीका लगाना है। इनमें से 5 लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

भीड़ के मद्देनजर लिया फैसला

डीएम का कहना है कि फेलिक्स अस्पताल में 24 घंटे टीकाकरण की सुविधा उन लोगों को ध्यान में रखकर की गई है जो नौकरी-पेशा हैं। ऐसे में उन्हें कामकाजी होने के चलते दिन में टीका लगावाने में मुश्किलें आती हैं।  24 घंटे टीकाकरण होने से केंद्र पर भीड़ में कमी आएगी और जो लोग भीड़ के कारण टीका नहीं लगवा रहे हैं वो भी अब टीका लगवा सकेंगे। 

24 घंटे ड्राइव थ्रू का आम लोगों को होगा लाभ

फेलिक्स अस्पताल में 24 घंटे वैक्सीनेशन की सुविधा उन लोगों को ध्यान में रखकर की गई है, जो काम में व्यस्त होने के चलते समय नहीं मिलने के कारण वैक्सीन नहीं लगवा पाते हैं। वैक्सीनेशन की शुरुआत से सेंटर पर भीड़ में कमी आएगी। इससे जो लोग भीड़ के कारण वैक्सीन नहीं लगवा रहे थे, वह भी अब वैक्सीन ले सकेंगे। 24 घंटे ड्राइव थ्रू के शुरू होने से वह लोग भी वैक्सीन के लिए आ सकेंगे, जिन्हें अब तक सेंटर जाते समय कोरोना होने का डर सता रहा था।

ऐसे लगा सकेंगे टीका

इसके लिए सबसे पहले लोग कोविन ऐप पर जाकर स्लाट बुक करें। इसके बाद ही सेंटर पर पहुंचे। फेलिक्स अस्पताल के डॉ.डीके गुप्ता ने कहा कि कोरोना मुक्त भारत के सपने के साथ कोरोना वैक्सीन के लिए आए लोगों को फिजिशियन, डेंटल, कार्डियोलाजी, फिजियोथेरेपी एवं डाइटीशियन का परामर्श निश्शुल्क दिया जाएगा। बेहतर काम के लिए जिलाधिकारी, सीएमओ और जिला टीकाकरण अधिकारी को सम्मानित किया गया है।

chat bot
आपका साथी