शाहबेरी में 50 फ्लैट बेचने वाला बिल्डर गिरफ्तार, कई दिनों से पुलिस कर रही थी तलाश

शाहबेरी में 17 जुलाई 2018 को दो अवैध इमारतें ढह गई थीं। मलबे में दबने से नौ लोगों की मौत हो गई थी। योगी सरकार ने मामले में कार्रवाई के लिए एसआइटी गठित की थी।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 10:56 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 10:56 PM (IST)
शाहबेरी में 50 फ्लैट बेचने वाला बिल्डर गिरफ्तार, कई दिनों से पुलिस कर रही थी तलाश
शाहबेरी में 50 फ्लैट बेचने वाला बिल्डर गिरफ्तार, कई दिनों से पुलिस कर रही थी तलाश

ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। शाहबेरी में अवैध इमारत बनाकर 50 फ्लैट बेचने वाले बिल्डर खुशीराम निवासी गाजियाबाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने निधि रेजीडेंसी के नाम से दो अवैध इमारत बनाई थी, जिसमें कुल 50 फ्लैट खरीदारों को बेचे गए थे। आरोपित निधि रेजीडेंसी में निदेशक के पद पर तैनात रहा है, जिसमें कई अन्य लोग भी शामिल है। पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है। शाहबेरी प्रकरण की जांच एसआइटी कर रही है।

अगस्‍त में दर्ज हुआ मुकदमा

शाहबेरी प्रकरण की एसआइटी के प्रभारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि निधि रेजीडेंसी के खिलाफ बीते साल अगस्त के महीने में मुकदमा दर्ज किया गया था। उसके बाद से आरोपित की तलाश की जा रही थी।

जमीनों की रजिस्‍ट्री अवैध रूप से की गई थी

गाजियाबाद के रहने वाले खुशीराम को सोमवार शाम गिरफ्तार किया गया। आरोपित से पूछताछ में पता चला है कि शत्रु संपत्ति पर अवैध रूप से फ्लैट बनाकर बेचे गए। जमीनों की रजिस्ट्री भी अवैध रूप से की गई है।

क्या है शाहबेरी मामला

शाहबेरी में 17 जुलाई 2018 को दो अवैध इमारतें ढह गई थीं। मलबे में दबने से नौ लोगों की मौत हो गई थी। योगी सरकार ने मामले में कार्रवाई के लिए एसआइटी गठित की थी। शाहबेरी प्रकरण को लेकर सरकार सख्त है और मामले में लगातार आरोपितों की गिरफ्तार की जा रही है। शाहबेरी में बिना ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से नक्शा पास कराए अवैध रूप से फ्लैट बनाए गए हैं।

PM मोदी ने उठाया कच्‍ची कॉलोनियाें का मामला, कहा- यह न्‍यू इंडिया की सोच

Delhi Weather Update: हल्‍की बारिश ने दिल्‍ली-एनसीआर में फिर बढ़ाई ठंड

Delhi Election: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने फ्री वाई-फाई पर उठाए सवाल, पूछा- क्‍या आपको मिल रहा

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक

chat bot
आपका साथी