इंडस फूड : प्रदर्शनी में 500 मिलियन डॉलर का कारोबार

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : एक्सपो में चल रही दो दिवसीय इंडस फूड प्रदर्शनी शुक्रवार शाम खत्म हो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jan 2018 03:00 AM (IST) Updated:Sat, 20 Jan 2018 03:00 AM (IST)
इंडस फूड : प्रदर्शनी में 500 मिलियन डॉलर का कारोबार
इंडस फूड : प्रदर्शनी में 500 मिलियन डॉलर का कारोबार

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : एक्सपो में चल रही दो दिवसीय इंडस फूड प्रदर्शनी शुक्रवार शाम खत्म हो गई। यहां करीब पांच सौ बायर्स ने आर्डर बुक किया। प्रदर्शनी में करीब 500 मिलियन डॉलर से अधिक का कारोबार हुआ। अकेले सऊदी अरब ने 50 मिलियन डॉलर के कारोबार भारत के साथ करने के लिए शुक्रवार को एमओयू पर हस्ताक्षर किया। इस समझौते के साथ ही दोनों व्यापारिक दृष्टिकोण से और करीब आ गए। कतर ने करीब 123 मिलियन डॉलर के व्यापार को अपनी सहमति दे दी। अन्य करीब दर्जन भर देशों ने भी छोटे-छोटे आर्डर बुक किए हैं। कतर व सऊदी अरब, भारत से मांस, फल, सोयाबीन तेल, मछली, नान-बासमती चावल समेत अन्य फूड प्रोडक्ट के आयात के लिए भारत से नए व्यापारिक रिश्ते की शुरुआत की है।

ट्रेड फेडरेशन आफ इंडिया के चेयरमैन मोहित ¨सगला ने कहा कि सऊदी अरब व कतर के अलावा इराक ग्रेन (गेहूं) बोर्ड ने सरकारी एजेंसियों से करीब एक लाख टन से अधिक गैर बासमती चावल व गेहूं खरीदने के लिए अपना कदम भारत में बढ़ाया है। ओमान सार्वजनिक खाद्य स्टॉक हो¨ल्डग कंपनी ने भी इस प्रदर्शनी में बासमती चावल खरीदने के लिए प्रपोजल प्रस्तुत किया है। इस पर दोनों देशों के बीच सहमति बन गई है। उन्होंने कहा कि पहले प्रदर्शनी में इस तरह के बड़े आर्डर मिलने से प्रदर्शनी आयोजन का हौंसला बढ़ा है। करीब पंद्रह देशों ने अगले संस्करण में कारोबार के लिए हाथ बढ़ाने का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी