40 फीसद पशुओं को लगे टीके

जासं, ग्रेटर नोएडा : पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए 15 मार्च से टीकाकरण अभियान चल रहा है। पशुपा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Apr 2018 06:44 PM (IST) Updated:Sun, 15 Apr 2018 06:44 PM (IST)
40 फीसद पशुओं को लगे टीके
40 फीसद पशुओं को लगे टीके

जासं, ग्रेटर नोएडा : पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए 15 मार्च से टीकाकरण अभियान चल रहा है। पशुपालन विभाग को तीन लाख 17 हजार पशुओं को टीके लगाने का लक्ष्य मिला है। मिले लक्ष्य के सापेक्ष पशुपालन विभाग एक महीने में एक लाख 24 हजार 299 पशुओं को टीके लगा चुका है। यानी जिले में 40 फीसद पशुओं को टीके लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। विभाग का दावा है कि आगामी 15 दिनों में टीकाकरण अभियान पूरा कर लिया जाएगा। टीकाकरण का 22 वां चरण चल रहा है। अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में पशु चिकित्सकों की 20 टीमें लगी है। चारों विकास खंड में गांव-गांव जाकर चिकित्सकों की टीम टीका लगा रही है। पशुपालन विभाग ने पशुओं को टीकाकरण करने के कार्य में तेजी लाना शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि जिले में पशुओं की संख्या साढ़े तीन लाख के करीब है। साल में दो बार अभियान चलाकर पशुओं को रोग मुक्त करने के लिए अभियान चलाकर निशुल्क टीकाकरण किया जाता है।

- खुर पका मुंह पका टीकाकरण अभियान चल रहा है। गठित टीमें गांव-गांव जाकर पशुओं को निशुल्क टीके लगा रही है। 40 फीसद पशुओं को टीके लगाए जा चुके है।

-संतोष कुमार द्विवेदी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी गौतमबुद्धनगर

chat bot
आपका साथी