दहेज की मांग, पिटाई कर पत्नी को घर से निकाला

संवाद सहयोगी, दनकौर : दनकौर कोतवाली क्षेत्र के पारसौल गांव निवासी महिला ने पति पर मारपीट कर घर से न

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Apr 2018 07:52 PM (IST) Updated:Sun, 22 Apr 2018 07:52 PM (IST)
दहेज की मांग, पिटाई कर पत्नी को घर से निकाला
दहेज की मांग, पिटाई कर पत्नी को घर से निकाला

संवाद सहयोगी, दनकौर : दनकौर कोतवाली क्षेत्र के पारसौल गांव निवासी महिला ने पति पर मारपीट कर घर से निकालने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि शादी में कार न मिलने पर उसका पति व अन्य ससुराल वाले उससे मारपीट करते हैं। महिला ने रविवार को दनकौर कोतवाली में पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कर लिया है।

पीड़ित महिला मंजू ने बताया कि उसकी शादी तीन वर्ष पहले दिल्ली के कड़कड़डूमा कालोनी निवासी सुनील के साथ हुई थी। आरोप है कि उसका पति व ससुराल वाले दहेज में कार न मिलने से खुश नहीं थे। शादी के कुछ दिन बाद से ही उसका पति कार व दो लाख रुपये की मांग को लेकर आए दिन उससे मारपीट करते रहते थे। महिला ने बताया कि पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह कार की मांग पूरी नहीं कर सके। आरोप है कि दहेज में कार की मांग को लेकर शनिवार को उसके पति सुनील, ससुर सालिग्राम, सास कमला, ननद सुषमा ने उससे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। आरोपितों ने पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी फरमूद अली पुंडीर का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी