डीएवी के एटीएल में बच्चे करेंगे इनोवेशन की तलाश

सेक्टर-56 स्थित डीएवी स्कूल शुक्रवार को अटल ¨टक¨रग लैब (एटीएल) की शुरूआत की गई। लैब के शुभारंभ के लिए रिब्बन क¨टग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल के चेयरमैन आरके सेठी, डायरेक्टर एके शर्मा और प्रधानाचार्य आईपी भाटिया उपस्थित थीं। बता दें कि नीति आयोग ने बच्चों में अनुसंधान एवं उद्यमिता

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 07:02 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 07:02 PM (IST)
डीएवी के एटीएल में बच्चे करेंगे इनोवेशन की तलाश
डीएवी के एटीएल में बच्चे करेंगे इनोवेशन की तलाश

जागरण संवाददाता, नोएडा :

सेक्टर-56 स्थित डीएवी स्कूल शुक्रवार को अटल ¨टक¨रग लैब (एटीएल) की शुरूआत की गई। लैब के शुभारंभ के लिए फीता काट कर सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल के चेयरमैन आरके सेठी, डायरेक्टर एके शर्मा और प्रधानाचार्य आईपी भाटिया उपस्थित थीं। बता दें कि नीति आयोग ने बच्चों में अनुसंधान एवं उद्यमिता बढ़ाने के मकसद से अटल ईनोवेशन मिशन शुरू किया है। इसके तहत देशभर के राज्यों से कुछ स्कूलों को चुना जाता है और वहां एटीएल की स्थापना की जाती है। डीएवी को भी इसी योजना के तहत चुना गया है। कार्यक्रम की शुरूआत गायत्री मंत्र और डीएवी गान के साथ हुई। इसके बाद डीएवी के साथ अन्य विद्यालयों के छात्रों ने प्रोजेक्ट के साथ अपने अनुसंधान की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर आईपी भाटिया ने कहा कि हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारे विद्यालय को इस लैब के लिए चुना गया है। एटीएल मिशन से नवप्रवर्तन गतिविधियों के लिए बच्चों की संख्या बढ़ेगी। इससे युवा नव प्रवर्तकों की रोबोटिक्स इंटरनेट ऑफ ¨थग्स और माइक्रो प्रोसेसर जैसी प्रौद्योगिकी तक पहुंच हो सकेगी। आरके सेठी और एनके शर्मा ने भी इस बात का समर्थन किया कि यह लैब नव प्रवर्तक बच्चों के लिए स्थानीय समस्याओं के समाधान की संभावना टटोलने को लेकर एक केंद्र के रूप में कार्य करेगा।

chat bot
आपका साथी