अवैध रूप से बनी 22 बहुंमजिला इमारतों को प्राधिकरण ने किया सील

जागरण संवाददाता नोएडा अवैध निर्माण को लेकर प्राधिकरण ने बृहस्पतिवार को दो बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर-89 में मानकों के विपरीत बनी 22 बहुमंजिला इमारतों को सील किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 10:08 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 10:08 PM (IST)
अवैध रूप से बनी 22 बहुंमजिला इमारतों को प्राधिकरण ने किया सील
अवैध रूप से बनी 22 बहुंमजिला इमारतों को प्राधिकरण ने किया सील

जागरण संवाददाता, नोएडा : अवैध निर्माण को लेकर प्राधिकरण ने बृहस्पतिवार को दो बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर-89 में मानकों के विपरीत बनी 22 बहुमंजिला इमारतों को सील किया। वहीं पांच सेक्टरों में अवैध रूप से चल रही नौ नर्सरी हटाकर करीब 13 हजार 50 वर्गमीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया। इस जमीन की कीमत करीब 52 करोड़ 20 लाख रुपये बताई जा रही है।

प्राधिकरण विशेष कार्याधिकारी डॉ.संतोष उपाध्याय ने बताया कि भूलेख विभाग व वर्क सर्किल-7 की टीम नोएडा पुलिस बल के साथ इलाहबांस गांव सेक्टर-89 पहुंची। यहां मानकों के विपरीत करीब 22 इमारतों का निर्माण हुआ था। इन सभी इमारतों को सील किया गया। जिन इमारतों को सील किया गया वह खसरा नंबर-105, 107 व 297 की चार हजार वर्गमीटर जमीन पर बनाई गई हैं। यह जमीन नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में आती है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण टीम द्वारा पहले भी इनका निर्माण रुकवाया गया था, लेकिन चोरी छिपे अवैध निर्माण जारी रखा गया। आरोपितों के खिलाफ एफआइआर व नोटिस की कार्रवाई भी पहले हो चुकी है। वहीं, सेक्टर-74, 76, 77, 78, 112 में व्यवसायिक लाभ कमाने के लिए अवैध रूप से नर्सरी का संचालन किया जा रहा था। करीब 13 हजार 50 वर्गमीटर जमीन पर नर्सरी का संचालन किया जा रहा था। इस जमीन की कीमत करीब 52 करोड़ 20 लाख रुपये आंकी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि इन सेक्टरों में ग्रीन होम, ग्रीन पेटल हाउस, ग्रीन लैंड प्लांटेशन, आक्सी ग्रीन, उदय नर्सरी, सुमित नर्सरी, मलिक नर्सरी, दुर्गा नर्सरी, फराज नर्सरी को हटाया गया।

chat bot
आपका साथी