विचाराधीन बंदी की उपचार के दौरान मौत

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा: जिला कारागार लुक्सर में हत्या के मामले में विचाराधीन बंदी शहजाद उर्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Apr 2018 06:08 PM (IST) Updated:Thu, 12 Apr 2018 06:08 PM (IST)
विचाराधीन बंदी की उपचार के दौरान मौत
विचाराधीन बंदी की उपचार के दौरान मौत

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा:

जिला कारागार लुक्सर में हत्या के मामले में विचाराधीन बंदी शहजाद उर्फ बब्बू की मौत हो गई। बंदी को पेट व सीने में दर्द की शिकायत थी। जेल चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद बंदी को जिला चिकित्सालय लाया गया था। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जेल प्रशासन ने मामले की सूचना बंदी के परिजन को दे दी है। बंदी के मौत की सूचना मिलने के बाद डीआइजी जेल डा. प्री¨तदर ¨सह जांच के लिए कारागार पहुंचे। जांच के बाद उन्होंने बंदियों से भी पूछताछ की। पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने जिला एवं सत्र न्यायधीश से मामले की न्यायिक जांच कराने का अनुरोध किया है। आशंका जताई जा रही है हार्ट अटैक से बंदी की मौत हुई है।

शहजाद उर्फ बब्बू (43) मूलरूप से वुर्जवाली मस्जिद, तुर्कमान गेट सराय रहमान, थाना कोतवाली जिला अलीगढ़ का रहने वाला था। वह वर्ष 2008 में दिल्ली के थाना देहली गेट में हत्या के मामले में नामित था। साथ ही थाना सिविल लाइंस अलीगढ़ में वर्ष 2009 में पुलिस हिरासत से एक बदमाश को भगाने का भी आरोपी थी। उच्च न्यायालय के आदेशों के अधीन अग्रिम आदेश तक कारागार में निरुद्ध था। प्रशासनिक आधार पर बंदी को अलीगढ़ से आठ अगस्त वर्ष 2017 को लुक्सर जेल में स्थानांतरित किया गया था। बुधवार रात लगभग ढाई बजे बंदी ने पेट व सीने में दर्द की शिकायत की जेल प्रशासन से की थी। जेल चिकित्सालय में बंदी का इलाज किया गया। आराम न मिलने पर वहां से रात में ही बंदी को नोएडा जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बंदी अलीगढ़ में कुश्ती लड़ता था। उसने कई पुरस्कार जीते थे।

chat bot
आपका साथी