फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप

जागरण संवाददाता नोएडा सेक्टर-63 में एक कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगी का मामला

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 01:13 AM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 06:05 AM (IST)
फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप
फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप

जागरण संवाददाता, नोएडा : सेक्टर-63 में एक कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने फेज-3 कोतवाली पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने सात नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक, कृष्णा यादव गुरुग्राम में रहते हैं। कुछ महीने पहले उन्होंने एक वेबसाइट पर एक नामी कंपनी की फ्रेंचाइजी का विज्ञापन देखा था। वहां संपर्क करने पर पूजा नामक महिला से बात हुई। उक्त महिला ने खुद को कंपनी का कर्मचारी बताने वाले एक व्यक्ति से मुलाकात कराई। इस दौरान दोनों के बीच कंपनी की फ्रेंचाइजी को लेकर बातचीत हुई और पीड़ित ने आरोपितों के कहने पर उनके खाते में करीब 23 लाख 54 हजार रुपये जमा करा दिए। पीड़ित के दोस्त प्रताप सिंह ने भी फ्रेंचाइजी के लिए पांच लाख रुपये जमा किए थे। पीड़ित कंपनी गए और अमनदीप से कहा कि कंपनी मालिक से मुलाकात करा दें। इस पर आरोपित ने कहा कि वह बाहर गए हैं, मुलाकात नहीं हो सकती। पीड़ित घर लौट गए। कुछ दिन बाद उन्हें मालूम चला कि उक्त कंपनी के मालिक ने जालसाजी कर फर्जी कंपनी बनाई थी। पीड़ित सेक्टर-63 स्थित उक्त कंपनी के ऑफिस पहुंचे, लेकिन वह बंद मिला। आसपास से पता चला कि यह ऑफिस दो महीने से बंद है। पीड़ित का कहना है कि आरोपित इसी तरह अब तक 50 से अधिक लोग के साथ ठगी कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी