दूसरे आरोपित को बचाने में जुटी पुलिस

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा ईकोटेक एक कोतवाली क्षेत्र स्थित घरबरा गांव में तीन सौ रुपय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 08:01 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 08:01 PM (IST)
दूसरे आरोपित को बचाने में जुटी पुलिस
दूसरे आरोपित को बचाने में जुटी पुलिस

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : ईकोटेक एक कोतवाली क्षेत्र स्थित घरबरा गांव में तीन सौ रुपये के विवाद में दुकानदार की हत्या करने वाले दूसरे आरोपित को पुलिस बचाने का प्रयास कर रही है। हैरानी की बात है कि घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस अभी तक यह तय नहीं कर पाई है कि फरार आरोपित अरूण उर्फ छोटू घटना के दौरान कार में मौजूद था या नहीं। पुलिस को घटना से जुड़ा कोई सीसीटीवी फुटेज भी नहीं मिला है। पुलिस का दावा है जल्द ही जांच में स्पष्ट हो जाएगा कि फरार आरोपित घटना के दौरान कहां था?

बता दें कि घरबरा गांव में रहने वाले नितिन शर्मा मोबाइल की दुकान चलाते थे और ट्रेन का टिकट भी बुक करते थे। गांव के रहने वाले दो सगे भाई नकुल व अरूण उर्फ छोटू ने वैष्णो देवी दर्शन के लिए ट्रेन से जम्मू का टिकट बुक कराया था। रविवार रात दोनों भाइयों ने दुकान पर पहुंच कर ट्रेन का रिजर्वेशन निरस्त करा दिया था। टिकट निरस्त करने के बदले नितिन ने आनलाइन रिफंड से तीन सौ रुपये की कटौती की थी। कटौती से नाराज होकर सोमवार सुबह आरोपित नकुल व अरूण उर्फ छोटू ने कार से कुचल कर नितिन को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने एक आरोपित नकुल को सोमवार शाम गिरफ्तार कर लिया था। उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल स्विफ्ट कार बरामद की गई थी। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए आरोपित नकुल का भाई अरूण आपराधिक षड्यंत्र में शामिल है या नहीं। जांच के बाद आगे की स्थिति स्पष्ट होगी।

अमित कुमार, डीसीपी ग्रेटर नोएडा

chat bot
आपका साथी