एसीटी ने शुरू किया पोस्टर हटाओ अभियान

जागरण संवाददाता,ग्रेटर नोएडा: शहर की एक्टिव सिटीजन टीम (एसीटी) ने दीवार से पोस्टर हटाओं अभियान शुरू

By Edited By: Publish:Sun, 02 Aug 2015 06:39 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2015 06:39 PM (IST)
एसीटी ने शुरू किया
पोस्टर हटाओ अभियान

जागरण संवाददाता,ग्रेटर नोएडा: शहर की एक्टिव सिटीजन टीम (एसीटी) ने दीवार से पोस्टर हटाओं अभियान शुरू किया है। इस समय पूरे शहर की दीवारें पोस्टरों से विज्ञापनों से अटी हुई है। लोगों ने अपने प्रोडक्ट का प्रचार-प्रसार करने के लिए शही की दीवारों पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है।

एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी ने बताया कि रविवार को अभियान की शुरूआत की गई है। पहले चरण में शहर के मुख्य गोलचक्करों पर दीवारों और सूचना पट् को पोस्टरों और विज्ञापनों से मुक्त कराया जाएगा। रविवार को अल्फा कामर्शियल बेल्ट गोलचक्कर के आस-पास अभियान चलाया गया। दिशा सूचक बोर्ड पर लगे पीजी के पोस्टरों को हटाया गया। इसके अलावा दीवारों पर प्रापर्टी डीलर और पीजी मालिकों ने अवैध रूप से अपना नाम और मोबाइल नंबर लिखवा रखा है। उन पर सफेद रंग पोतकर दीवारों को फिर से सुगम बनाया गया। इस मौके पर आलोक ¨सह, आलोक नागर, बृजेश भाटी, प्रदीप भाटी, राहुल भाटी सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी