किसान संघर्ष समिति ने की पंचायत

जागरण संवाददाता, नोएडा : किसान संघर्ष समिति नोएडा ने रविवार को नंगली बाजीदपुर में एक पंचायत का आय

By Edited By: Publish:Sun, 02 Aug 2015 06:33 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2015 06:33 PM (IST)
किसान संघर्ष समिति ने की पंचायत

जागरण संवाददाता, नोएडा :

किसान संघर्ष समिति नोएडा ने रविवार को नंगली बाजीदपुर में एक पंचायत का आयोजन किया गया। इसमें करीब दो दर्जनों के गांवों के प्रतिनिधि शामिल हुए। पंचायत की अध्यक्षता हीरालाल चौहान ने की।

पंचायत के संयोजक मनोज चौहान ने कहा कि किसानों की सारी समस्याओं को नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा और मुख्यमंत्री को भी अवगत कराते हुए समाधान कराया जाएगा। जेपी से प्रभावित सभी गांवों की समस्याओं का समाधान भी कराया जाएगा। समिति प्रवक्ता महेश अवाना ने माग की कि जिन किसानों की जमीन 1997 से 2002 के बीच अधिग्रहित की गई थी, उन्हें भी कोर्ट के आदेश के मुताबिक 64.7 प्रतिशत प्रतिकर और 10 प्रतिशत आबादी को कमेटी का गठन करने की संतुति हई थी, लेकिन प्राधिकरण ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। गांव की आबादी जहां जैसी के आधार पर फ्री होल्ड होनी चाहिए। किसान नेता गौतम अवाना ने कहा छात्रों को रोजगार व शिक्षा के लिए और कॉलेज बनाए जाएं। समिति अध्यक्ष दलबीर यादव, गौतम अवाना, देवेन्द्र अवाना, लीले प्रधान, रघुबर चौहान, पुरूषोत्तम नागर, लिखीचंद शर्मा, विवेक त्यागी, ज्ञानी पंडित, रामपत यादव, भूपेश चौधरी, योगी शर्मा, महेन्द्र मास्टर, सोनू चौहान, गगन शर्मा, लोकेश चौहान, रविन्द्र, योगेश भाटी, समेत काफी किसान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी