सपा नेता को पीटने का आरोप

संवाद सहयोगी, जेवर : जेवर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा जेवर में सपा के नगर अध्यक्ष नवाब कुरैशी ने सेल

By Edited By: Publish:Fri, 22 May 2015 09:22 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2015 09:22 PM (IST)
सपा नेता को पीटने का आरोप

संवाद सहयोगी, जेवर : जेवर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा जेवर में सपा के नगर अध्यक्ष नवाब कुरैशी ने सेल टैक्स अधिकारी व उनके साथ तैनात पुलिस कर्मियों पर पिटाई का आरोप लगाया गया है। बृहस्पतिवार सुबह सपा नेता अपनी दुकान से एक गाड़ी की तौल कराने जा रहे थे, तभी उन्हें एक व्यक्ति ने खुद को सेल टैक्स अधिकारी प्रमोद विश्वकर्मा बताकर रोक लिया। उन्होंने वाहन में भरे स्क्रेप का बिल मांगा तो सपा नेता ने तौल के बाद बिल देने की बात कर टरकाने का प्रयास किया। इससे नाराज होकर वह स्क्रेप से भरी गाड़ी को अपने साथ ले जाने लगे। विरोध जताने पर उनके साथ तैनात पुलिस कर्मियों ने पहले दो लोगों की जमकर पिटाई की बाद में गाडी में डालकर नोएडा ले गए। वहां भी पिटाई करने के बाद जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। सपा के जिलास्तरीय नेताओं ने घटना के विरोध में जेवर कोतवाल से अपहरण व इरादतन हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराने को लेकर हंगामा किया। कोतवाल के कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद सपा नेताओं का गुस्सा शांत हुआ। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत लेकर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है।

---

महिला की जल कर मौत

संस, जेवर : जेवर कोतवाली क्षेत्र के डूढैरा गांव निवासी एक महिला की उपचार के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। वह बीते 22 दिनों से नॉलेज पार्क स्थित शारदा अस्पताल में भर्ती थी। पुलिस का कहना है कि संदिग्ध परिस्थिति में महिला झुलस गई थी। उसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला के परिजन ने अभी तक जेवर पुलिस को मामले की तहरीर नहीं दी है।

chat bot
आपका साथी