अग्निपथ युवाओं के भविष्य से खिलवाड़, फौजी का गिरेगा मनोबल

सह सह सह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Jul 2022 12:06 AM (IST) Updated:Mon, 04 Jul 2022 12:06 AM (IST)
अग्निपथ युवाओं के भविष्य से खिलवाड़, फौजी का गिरेगा मनोबल
अग्निपथ युवाओं के भविष्य से खिलवाड़, फौजी का गिरेगा मनोबल

अग्निपथ युवाओं के भविष्य से खिलवाड़, फौजी का गिरेगा मनोबल

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। रालोद मुखिया जयन्त चौधरी ने अग्निपथ योजना को युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बताया। कहा कि चार साल बाद बिना पेंशन के घर आने पर फौजी का मनोबल गिरेगा। युवाओं ने जयन्त चौधरी को गन्ना और हुक्का भेंट किया। जयन्त चौधरी ने कहा कि सेना में 2019 के बाद से कोई भर्ती नहीं हुई। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेना के नाम पर वोट मांगे। देश के जवानों की पेंशन के लिए पैसे नहीं हैं तो 20 हजार करोड़ की लागत से नए संसद भवन की योजना की मांग आपसे किसने की? अगर कटौती करनी है तो वाई श्रेणी और जेड श्रेणी की सुरक्षा देने में कीजिए। कहा कि स्व. चौधरी अजित सिंह और मैंने कभी वाई या जेड श्रेणी की सुरक्षा नहीं ली। कहा कि अग्निवीर योजना में युवा चार साल में रिटायर हो जाएंगे तो उनकी शादी कैसे होगी? जयन्त चौधरी ने ग्रामीण लहजे में कहा कि बुलडोजर स्टार्ट ये करेंगे और चाबी हम खोस लेंगे। किसान आंदोलन में युवाओं की विशेष भूमिका रही। अग्निवीर योजना के विरोध में भी युवा शांतिपूर्ण तरीके से और इंटरनेट मीडिया की मदद से अपनी बात पहुंचाएं। मैं तो यहां आप लोगों का ब्लड प्रेशर देखने आया था। आप लोगों के साथ से ही लड़ने की हिम्मत और ताकत मिलती है। इस दौरान पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, निहारिका सिंह, अभिषेक चौधरी, सुधीर भारतीय, रिटायर मेजर हिमांशु सिंह, मनीषा अहलावत, पूर्व प्रमुख विनोद मलिक, बाली त्यागी, अनुज प्रमुख, रमेश काकड़ा, रविंद्र राठी, उदित चौधरी आदि मौजूद रहे। युवा पंचायत की अध्यक्षता यूनुस चौधरी व संचालन रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर व शादाब ने किया। --- विधायकों ने सरकार को घेरा रालोद विधानसभा मंडल दल के नेता व बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान ने कहा कि योगी जी ने 2017 में आकर शिक्षा मित्रों को 40 हजार की नौकरी से हटा कर दस हजार मानदेय पर शिफ्ट कर दिया थाा। अब केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना लागू कर सेना की पेंशन को खत्म करने का काम किया है। पुरकाजी विधायक अनिल कुमार ने कहा कि धर्म की आड़ लेकर देश बर्बाद किया जा रहा है। धर्म का राजनीति में कोई स्थान नहीं होना चाहिए। मीरापुर विधायक चंदन चौहान ने कहा कि अग्निपथ योजना से युवा का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। इस योजना से देशभक्ति की भावना पर असर पड़ेगा। रालोद महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि 71 साल के बुजुर्ग राष्ट्र का नेतृत्व करेंगे और 24 साल का युवा बेरोजगार होकर घर आ जाएगा। ---

chat bot
आपका साथी