यूपी बोर्ड परीक्षा पेपर लीक मामले में पूर्व विधायक पुत्र गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक के आरोपी पुत्र को आज गिरफ्तार कर लिया।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Sun, 04 Dec 2016 10:12 PM (IST) Updated:Sun, 04 Dec 2016 11:05 PM (IST)
यूपी बोर्ड परीक्षा पेपर लीक मामले में पूर्व विधायक पुत्र गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक के आरोपी पुत्र को आज गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर कुशलपाल सिंह ने बताया कि 1999 में सीता शरण इंटर कालेज खतौली में बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक मामले में पूर्व प्रधानाचार्य समेत स्कूल के चार कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

राजभवन को अपराधियों का ठिकाना नहीं बनने देंगेः आजम खां

कालेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं खतौली के पूर्व विधायक रामपाल सैनी का पुत्र रमाकांत मामले में आरोपी है। पूर्व विधायक का निधन हो चुका है। न्यायालय में हाजिर न होने पर रमाकांत की गिरफ्तारी के वारंट जारी हुए थे। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

IIT Kanpur: पांच छात्रों को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी से डेढ़ करोड़ का पैकेज आफर

chat bot
आपका साथी