सिविल बार में लगा सोलर ऊर्जा संयंत्र

मुजफ्फरनगर : सिविल बार एसोसिएशन के प्रांगण में अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए पांच किलोवाट के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 11:11 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 11:11 PM (IST)
सिविल बार में लगा सोलर ऊर्जा संयंत्र
सिविल बार में लगा सोलर ऊर्जा संयंत्र

मुजफ्फरनगर : सिविल बार एसोसिएशन के प्रांगण में अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए पांच किलोवाट के सोलर ऊर्जा सयंत्र की स्थापना की गई। मुख्य अतिथि सांसद डा. संजीव बालियान और बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक रहे।

सिविल बार के महासचिव ब्रिजेंद्र ¨सह मलिक ने सिविल बार प्रांगण में इंटर लॉ¨कग टाइल लगवाने का मांग की, जिस पर सांसद और विधायक ने आश्वासन दिया। इस दौरान अनिल कुमार दीक्षित, ठाकुर रोहताश्व ¨सह, जियालाल जैन, अवध बिहारी लाल गुप्ता, नीरज ऐरन, मुकेश जौहरी, उमेश ¨सघल, मोहल्लड़ ¨सह, गौरव गोयल आदि अधिवक्ताओं ने अपने विचार रखे। खजान ¨सह चौहान, मामचंद गुप्ता, संजीव त्यागी, संजीव गर्ग, रामवीर ¨सह, सतेंद्र कुमार व राज ¨सह रावत आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी