डीएवी में खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

डीएवी इंटर कॉलेज में चल रही तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। विजेता खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य ने सम्मानित किया। कॉलेज में चल रही तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन तीन किलोमीटर दौड़ में कुनिका प्रथम व ज्योति द्वितीय रही। 5 हजार मीटर में तुषार तोमर विवेक व सचिन विजयी रहीे। 110 मीटर में शहावेज मुजम्मिल व आयुष जूनियर वर्ग में 3000 मीटर में अश्विना कश्यप तनु व शिवानी 100 मीटर में सोनम दीपा व सीमा देवी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Oct 2019 11:29 PM (IST) Updated:Sun, 06 Oct 2019 06:23 AM (IST)
डीएवी में खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
डीएवी में खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। डीएवी इंटर कॉलेज में चल रही तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। विजेता खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य ने सम्मानित किया। कॉलेज में चल रही तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन तीन किलोमीटर दौड़ में कुनिका प्रथम व ज्योति द्वितीय रही। पांच हजार मीटर में तुषार तोमर, विवेक व सचिन विजयी रहे। 110 मीटर में शहावेज, मुजम्मिल व आयुष, जूनियर वर्ग में 3000 मीटर में अश्विना कश्यप, तनु व शिवानी, 100 मीटर में सोनम, दीपा व सीमा देवी, विजयी रही। इसके अलावा अन्य प्रतियोगिताओं में भी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर नागेंद्र, विकास शर्मा, रोहित कैशले, मनोज कुमार, हंस कुमार आदि मौजूद रहे।

------

एथलीट प्रतियोगिता के ट्रायल

जासं, मुजफ्फरनगर: जनपद के शासकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त तथा वित्तविहीन व उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 10 से 12 अक्टूबर तक चलेगी। वहीं, चौधरी चरण सिंह स्पोट्स स्टेडियम में भी 8 अक्टूबर को शाम चार बजे अंडर 14 व अंडर 16 बालक-बालिकाओं का ट्रॉयल होगा। इसमें प्रतिभागी खिलाड़ियों का यूपी स्टेट के लिए चयन किया जाएगा।

---

तरुण पाल--

chat bot
आपका साथी