विधायक-सांसद निधि खत्म करें : मांडी

तीर्थ नगरी शुकतीर्थ स्थित जाट धर्मशाला में शनिवार को आयोजित सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपाल सिंह मांडी ने कहा कि देश के पांच प्रदेशों में शराबबंदी है तो यूपी में भी शराब बंदी करें।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jun 2019 09:44 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jun 2019 09:44 PM (IST)
विधायक-सांसद निधि खत्म करें : मांडी
विधायक-सांसद निधि खत्म करें : मांडी

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। तीर्थनगरी शुकतीर्थ स्थित जाट धर्मशाला में शनिवार को आयोजित सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपाल सिंह मांडी ने कहा कि देश के पांच प्रदेशों में शराबबंदी है। यूपी में भी शराबबंदी होनी चाहिए। पश्चिम उत्तर प्रदेश के 12 जनपदों को दिल्ली में मिलाकर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए। केंद्र व प्रदेश सरकार को राजनीति से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए विधायक व सांसद निधि को खत्म करने पर विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता से मन की बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो को विधायक व सांसदों के वेतन व भत्तों को बढ़ाने पर मन की बात करनी चाहिए। पौराणिक तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में एम्स बनना चाहिए। बैठक में प्रदेश महासचिव काजल कटारिया, डॉ. मीरा मात्रे, डॉ. विभोर, विनोद कुमार, रामकुमार शर्मा, डॉ. अरुण कुमार, पूनम सिंह, प्रदीप कुमार, चंद्रवीर निकुंज आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी