लोक अदालत में 6757 मुकदमें निस्तारित

राष्ट्रीय लोक अदालत में 6757 मुकदमें निस्तारित किए गए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश संजय कुमार पचौरी के निर्देशन में आयोजित लोक अदालत में हजारों मुकदमों की सुनवाई की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Mar 2019 11:56 PM (IST) Updated:Sat, 09 Mar 2019 11:56 PM (IST)
लोक अदालत में 6757 मुकदमें निस्तारित
लोक अदालत में 6757 मुकदमें निस्तारित

मुजफ्फरनगर : शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में 6757 मुकदमें निस्तारित किए गए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश संजय कुमार पचौरी के निर्देशन में आयोजित लोक अदालत में हजारों मुकदमों की सुनवाई की गई।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व सिविल जज वरिष्ठ प्रभाग विपिन कुमार ने बताया कि 2805 मुकदमें निस्तारित कर 6,77,690 रुपये अर्थदंड वसूला गया। मोटर दुर्घटना से संबंधित 46 वादों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कर पक्षकारों को 1,30,92,000 रुपये प्रतिकर के रूप में दिलाए गए। कुटुम्ब न्यायालयों द्वारा 13 वादों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा तथा अपर जिलाधिकारी, एसडीएम व विभिन्न तहसीलों द्वारा 3,761 मुकदमों का निस्तारण किया गया। लोक अदालत में विभिन्न बैंकों और भारत संचार निगम लि. की भागिता की गई। बैंकों द्वारा 142 बैंक ऋण मामले निस्तारण कराकर कुल 2,57,45,722 रुपये का आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराकर प्राप्त किए। बीएसएनएल द्वारा 49 मामले आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराकर 2,13,749 रुपये प्राप्त किए। समापन पर नोडल अधिकारी व एडीजे ओमवीर सिंह ने अधिकारियों का आभार जताया।

chat bot
आपका साथी