छात्रों के दो गुटों में मारपीट, वीडियो वायरल

सिविल लाइन थानाक्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड के पास छात्रों के दो गुटों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही छात्र फरार हो गए। मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 11:54 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 11:54 PM (IST)
छात्रों के दो गुटों में मारपीट, वीडियो वायरल
छात्रों के दो गुटों में मारपीट, वीडियो वायरल

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। सिविल लाइन थानाक्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड के पास छात्रों के दो गुटों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही छात्र फरार हो गए। मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गुरुवार दोपहर स्कूलों की छुट्टी के बाद रोडवेज बस स्टैंड के पास छात्रों के दो गुटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। सरेराह मारपीट होने से अफरा-तफरी मच गई। दोनों गुटों में जमकर लात घूंसे और बेल्ट चलीं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर छात्र मौके से फरार हो गए। छात्र रोडवेज के पास स्थित इंटर कालेज के बताए गए। उधर, किसी ने मारपीट का वीडियो बना लिया और इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। एसएसपी अभिषेक यादव ने मामले का संज्ञान लेते हुए सिविल लाइन पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं। किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई। --

दरिदों को फांसी दिए जाने की मांग

मीरापुर : चुड़ियाला गांव में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर दिल्ली व वाराणसी में दो युवतियों के साथ दरिदगी करने वाले आरोपितों को फांसी दिए जाने की मांग की। इस दौरान कपिल जाटव, अश्वनी कटारिया, मनीष जाटव, आशीष जाटव, परविन्दर जाटव, सूर्यकांत, बाबी, सागर, नितिन, विशाल व विकास आदि मौजूद रहे। -संसू वांछित के खिलाफ कार्रवाई

मीरापुर : मीरापुर थाने के एसआइ जितेन्द्र सिंह ने बताया कि संभलहेडा निवासी सानिम उर्फ समीर मुकदमे में वांछित चल रहा है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश के बाद गांव में मुनादी कराते हुए आरोपित के घर पर धारा 82 का नोटिस चस्पा कर दिया।

chat bot
आपका साथी